Advertisement

ऐसे शुरू हुई थी सलमान-अरिजीत की अनबन, 4 साल में सुलह नहीं!

4 साल पहले अवॉर्ड शो के दौरान अरिजीत सिंह इस तर‍ह सलमान के साथ आए थे पेश, देखें VIDEO

सलमान खान और अरिजीत सिंह सलमान खान और अरिजीत सिंह
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

अरिजीत सिंह और सलमान खान के साथ अनबन का किस्सा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. साल 2014 में गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान सलमान के साथ बेरुखी से पेश आए अरिजीत अपने इस बर्ताव के लिए 4 साल बाद भी सलमान को मनाने में नाकाम रहे हैं.

भाईजान को इंडस्ट्री के दिलदार स्टार कहा जाता है लेकिन जिससे सलमान की एक बार अनबन हो गई तो वो शख्स चाहकर भी सलमान का दिल नहीं जीत सकता.

Advertisement

अरिजीत का गाना हटाने के आरोप से खुद सलमान भी हैरान!

आखि‍र 4 साल पहले ऐसा क्या हुआ था कि सलमान की फिल्मों में अरिजीत के गानों को हटाए जाने की चर्चाएं जारी है. पहले सुल्तान फिल्म से जग घूमया सॉन्ग को हटाए जाने की खबरें आईं और अब अपकमिंग फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में से अरिजीत द्वारा रिकॉर्ड किए गए गाने को हटाकर राहत फ‍तह अली खान से गाना गवाने जाने की खबरें चल रही हैं. अरिजीत के गाने को फिल्म से हटा दिए जाने को लेकर शुरुआत से ही इसे सिंगर की सलमान के साथ अनबन का नतीजा बताया जा रहा है. हालांकि इस खबर को लेकर लेटेस्ट गॉसिप की बात करें तो सूत्र के हवाले से ये खबरें आई हैं कि सलमान खुद भी अरिजीत के गाने के हटाए जाने को लेकर उन्हें कसूरवार ठहराने की खबरों से हैरान हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता

Advertisement

अरिजीत सिंह ने सलमान से FB पर मांगी माफी, कहा- 'सुल्तान' से गाना न हटाएं

4 साल पहले अगर अरिजीत सलमान के साथ एक अवॉर्ड शो के दौरान गले लगकर मिलते तो शायद ये जोड़ी इंडस्ट्री में कोई दूसरा ही कमाल कर दिखाती. मगर ऐसा हुआ नहीं, साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान आशि‍की 2 फिल्म के गाने तुम ही हो के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड के तौर पर अरिजीत को चुना गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए मंच पर सलमान खान और रितेश देशमुख मौजूद थे जो कि शो को होस्ट भी कर रहे थे. अरिजीत ने सलमान से कहा कि आप लोगों ने सुला दिया यार, इस पर सलमान ने तुम ही गाने की धुन गाते हुए कहा कि अगर तुम ऐसे ही गाने गाओगे तो नींद ही आएगी.

अब चाहे सलमान ने अरिजीत की बात का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया लेकिन शायद मन ही मन में एक्टर के दिल में अरिजीत का ये एटीट्यूड घर कर गया. इस वाकये के बाद फिल्म सुल्तान में जब सलमान द्वारा अरिजीत के गाने को हटाए जाने की खबरें चर्चा में रहीं तब अरिजीत ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर खुद को भाईजान का फैन बताते हुए उनसे माफी मांगनी चाही लेकिल सलमान का इस पर कोई जवाब नहीं अाया.

Advertisement

इंडस्ट्री में दोनों ही दिग्ग्जों की अच्छी खासी फैन फोलोविंग है. इसलिए फैन तो यही चाहेंगे कि ये जोड़ी आगे चलकर एक्टिंग और सिंगिंग की हिट जुगलबंदी साबित हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement