Advertisement

बर्थडे गर्ल व‍िद्या बालन का रेट्रो लुक, पार्टी में हुई एंट्री

Vidya Balan birthaday special फिल्म दि डर्टी प‍िक्चर से रातों रात सनसनी मचाने वाली व‍िद्या बालन 1 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. व‍िद्या बालन ने रव‍िवार रात फैमिली और खास दोस्तों संग पार्टी की. 

व‍िद्या बालन photo- योगेन शाह व‍िद्या बालन photo- योगेन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

Vidya Balan Birthaday Special दि डर्टी प‍िक्चर से सनसनी मचाने वाली व‍िद्या बालन 1 जनवरी को अपने बर्थडे मना रही हैं. व‍िद्या बालन ने रव‍िवार रात फैमिली और खास दोस्तों संग सेल‍िब्रेट किया. पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा व‍िद्या बालन के लुक की रही. ग्रीन ड्रेस में एक्ट्रेस के कर्ली हेयर रेट्रो लुक का टच दे रहे थे. व‍िद्या के साथ पार्टी में पहुंचे गेस्ट भी रेट्रो लुक में नजर आए.

Advertisement

बता दें फिल्मों में आने से पहले टीवी शो "हम पांच" में काम कर चुकी हैं. साल 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2011 में आई फिल्म 'दि डर्टी पिक्चर' विद्या बालन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट थी. इस फिल्म ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया था.

व‍िद्या बालन इन द‍िनों अपकम‍िंग फिल्म की तैयारी में हैं. ये इंडियन सिनेमा के मशहूर नाम नंदमूरि तारक रामाराव की बायोपिक है. 2019 की शुरुआत में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने एनटीआर की पत्नी बासवतारकम का रोल प्ले किया है. हाल ही में इस फिल्म में व‍िद्या के लुक को र‍िवील किया गया था. फिल्म के ट्रेलर में व‍िद्या का जबरदस्त रोल दिखा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement