Advertisement

विद्या बालन की तेलुगू फिल्मों में एंट्री, सीएम के बायोपिक में करेंगी काम

बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन तेलुगू फिल्मों में डेब्यू को तैयार हैं. वो एक सीएम की बायोपिक में नजर आएंगी.

विद्या बालन विद्या बालन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन तेलुगू फिल्मों में डेब्यू को तैयार हैं. विद्या साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनटी रामा राव के बायोपिक में नजर आएंगी. वो रामा राव की पहली पत्नी की भूमिका निभाएंगी.

फिल्म को तेजा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रामा राव के पिता के रोल में नंदामुरी बालाकृष्णा दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग 29 मार्च से शुरू होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग हैदराबाद में होगी.

Advertisement
अब हीरो से ज्यादा फीस पा रहीं एक्ट्रेस, इन 9 फिल्मों ने जमाई धाक

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा है- 'लॉन्च के तुरंत बाद एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम ने भव्य सेट बनाया है. फिल्म  के लॉन्च में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, फिल्म स्टार्स मौजूद रहेंगे.'

आपको बता दें कि रामा राव की जिंदगी पर दो और फिल्में बन रही हैं. एक फिल्म राम गोपाल वर्मा बनाएंगे. खबरों के मुताबिक, प्रोड्यूसर केथी रेड्डी भी रामाराव की जिंदगी पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement