Advertisement

कंगना रनोट का पक्ष लेते हुए विद्या बालन ने की कंगना की तारीफ

हाल ही में एक इवेंट के दौरान विद्या बालन ने कंगना रनोट की खुद के ह‍क के लिए खड़े होने पर की तारीफ की.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

अब तक कंगना रनोट और रितिक रोशन की लड़ाई में फिल्म इंडस्ट्री ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन हाल ही में जब विद्या बालन से जब ये सवाल पूछा गया कि कंगना और रितिक की लड़ाई के मामले वह क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने इसका जवाब बहुत बेबाकी से दिया.

विद्या ने कहा, 'कौन सही है और कौन गलत ये तय करने वाली मैं कौन होती हूं लेकिन कंगना की तारीफ करना चाहूंगी क्योंकि वो अपने हक के लिए खड़ी हुई हैं.' विद्या ने ये भी कहा, 'अक्सर महिलाएं अपने परिवार, अपने बच्चों के हक के लिए खड़ी हो जाती हैं मगर जब बात खुद की होती है तो वो चुप रहती हैं इसलिए मैं कंगना के जज्बे को सलाम करती हूं और अपनी शुभकामनायें देती हूं.

Advertisement

वहीं जब अमिताभ बच्चन से भी कंगना-रितिक विवाद के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'मुझे इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं है.' हालांकि अमिताभ ने ये जरूर कहा कि महिलाओं को समाज में शक्ति मिलनी चाहिए. अमिताभ और विद्या बालन से यह बातचीत उनकी आने वाली फिल्म TE3N के ट्रेलर लॉन्च कि दौरान हुई. अकसर स्टार्स फिल्म प्रमोशन के दौरान किसी दूसरे मुद्दे पर बात करने से कतराते हैं लेकिन फिर भी विद्या बालन ने कंगना के पक्ष में बात कर ये साबित कर दिया कि उनका अंदाज सबसे जुदा है.

फिल्म TE3N में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement