Advertisement

मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी से मिलने को हो जाएं तैयार, इस दिन आएगा ट्रेलर

पहले शकुंतला देवी को थियेटर्स में रिलीज करने की प्लानिंग थी. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारे प्लान को बदल कर रख दिया. कई सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं. इन्हीं में से एक शकुंतला देवी भी है.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का मोशन पोस्टर जारी किया गया है. ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. विद्या ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि शकुंतला देवी का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा.

कब आएगा शकुंतला देवी का ट्रेलर?

एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया कि 15 जुलाई को शकुंतला देवी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज होगा. मूवी का मोशन पोस्टर वीडियो काफी मजेदार हैं. शकुंतला देवी एक ऐसी शख्सियत की कहानी है जिसे ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है. शकुंतला देवी एक जीनियस थीं, जो कि कैलकुलेटर और कंप्यूटर से भी तेज थीं. वे झट से मैथ्य से जुड़े सवालों को सुलझा देती थीं. फिल्म एक जीनियस माइंड की कहानी है. शकुंतला देवी की बायोपिक का फैंस के बीच काफी क्रेज है.

Advertisement

रेखा के बंगले के पास मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, अब तक नहीं हुआ एक्ट्रेस का टेस्ट

विद्या बालन मूवी में मैथमैटिक्स जीनियस शकुंतला देवी का किरदार अदा करेंगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या की बेटी के रोल में दिखेंगी. सान्या और विद्या के अलावा अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे. शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है.

संजय दत्त-सुनील शेट्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ, मुंबई के डब्बावालों को पहुंचाई राशन क‍िट

शकुंतला देवी का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा किया गया है. पहले शकुंतला देवी को थियेटर्स में रिलीज करने की प्लानिंग थी. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारे प्लान को बदल कर रख दिया. कई सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं. इन्हीं में से एक शकुंतला देवी भी है. देखना होगा विद्या बालन की इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement