Advertisement

रिपोर्टर का सवाल- कब घटा रही हैं वेट? भड़की विद्या बालन ने कहा- अपनी सोच बदलो

हाल ही में एक रिपोर्टर के वजन घटाने के सवाल पर विद्या बालन भड़की गईं. जिसके बाद उन्होंने रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब.

तुम्हारी सुलु के एक सीन में विद्या बालन तुम्हारी सुलु के एक सीन में विद्या बालन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बी-टाउन एक्ट्रेस विद्या बालन हर बात का बेबाकी से जवाब देती हैं. लेकिन एक रिपोर्टर के वजन घटाने वाले सवाल पर विद्या भड़क गईं.

दरअसल, 'तुम्हारी सुलु' के एक प्रमोशन इवेंट में रिपोर्टर ने विद्या से उनके बढ़े वजन से जुड़ा सवाल पूछा. रिपोर्टर ने पूछा- आपकी ज्यादातर फिल्में महिला केंद्रित हैं. आगे भी आप ऐसी ही फिल्में करेंगी या वजन घटाने के बारे में भी कुछ सोच रही हैं?  रिपोर्टर के इस सवाल पर एक्ट्रेस चौंक गई.

Advertisement

पसंद किया जा रहा है तुम्हारी सुलु का गाना, हवा-हवाई के बाद 'मनवा' भी हिट

इसके बाद विद्या ने रिपोर्टर से पूछा, 'वजन घटाने और महिला केंद्रित फिल्मों का आपस में क्या तालमेल है.' रिपोर्टर ने कहा, 'मेरा मतलब है कि क्या आप फ्यूचर में ग्लैमरस रोल पाने के बारे में सोच रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जैसी हूं और जिस तरह की फिल्में कर रही हूं, उससे काफी खुश हूं. लेकिन मैं चाहूंगी कि आप जैसे लोग अपना नजरिया बदलें तो बेहतर रहेगा.'

बता दें, विद्या बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों के सख्त खिलाफ हैं. आए दिन एक्ट्रेसेस को बॉडी शेम की आलोचनाओं से जूझना पड़ता है. विद्या का जवाब उन सभी ट्रोलर्स को तमाचा है. तो महिलाओं के वजन और ड्रेस पर अनचाही टिप्पणी करते हैं.

हवा-हवाई विद्या ने दिया श्रीदेवी को ट्रि‍ब्यूट, 'सुलु' का सॉन्ग हुआ हिट

Advertisement

17 नवंबर को विद्या की फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज हो रही है. फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विद्या बालन के साथ मानव कौल, नेहा धूपिया और आरजे मलिसका भी नजर आएंगे.

क्या है फिल्म की कहानी

विद्या के मिडिल क्लास फैमिली वाली शादीशुदा महिला सुलु के किरदार में हैं जो अपने पति और बच्चे के साथ रहती हैं. सुलु काफी चंचल और खुशमिजाज महिला है जो अक्सर रेडियो ऑफर्स जीतती रहती है. लेकिन एक दिन वो देखती है कि रेडियो जॉकी बनने का कॉन्टेस्ट शुरू हुआ है. सुलु रेडियो के ऑफिस जाकर रेडियो जॉकी बनने की इच्छा जाहिर करती हैं और इस तरह रेडियो पर शुरू होता है 'साड़ी वाली भाभी का लेट नाइट शो'. इसमें वो रेडियो कॉलर्स से बातचीत करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement