Advertisement

विद्या बालन की अगली फिल्म का हुआ खुलासा, बनेंगी RJ

विद्या बालन की फिल्म नई फिल्म का खुलासा हो गया है. इस फिल्म में विद्या आर जे  बनेंगी.

विद्या बालन विद्या बालन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

अभिनेत्री विद्या बालन, सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में अभिनय के लिए तैयार हैं.

टी-सीरीज की अध्यक्ष प्रिया गुप्ता ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया, 'तुम्हारी सुलु में विद्या बालन अभिनीत फिल्म पर गर्व है. यह सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित है. टी-सीरीज एंड एलीपसीस एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित है.'

प्रिया गुप्ता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी. एलिपसीस एंटरटेंमेंट द्वारा जारी बयान के मुताबिक, विद्या बालन के साथ 'तुम्हारी सुलु' की घोषणा से उत्साहित हूं. टी सीरीज और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ काम को लेकर रोमांचित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement