Advertisement

37 की हुईं विद्या विद्या बालन, अस्पताल से मिली छुट्टी

विद्या बालन को जन्मदिन पर और नए साल के मौके पर मिली अस्पताल से छुट्टी.

विद्या बालन विद्या बालन
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन नए साल के पहले दिन 37 साल की हो गई हैं और जन्मदिन और नए साल पर उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद वह घर लौट आई हैं.

उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सा जांच में उन्हें किडनी पथरी में आशंका जताई गई. विद्या ने गुरुवार देर रात प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. विद्या ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन पर घर लौटकर खुश हूं. सभी को प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. सभी को 2016 की शुभकामनाएं.'

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या ने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ नए साल के जश्न की तैयारियां की थीं. वह विदेश जाने वाली थीं, लेकिन पीठ के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द होने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement