Advertisement

NTR पर बायोपिक: रिलीज से पहले एक्स CM के गांव पहुंचीं विद्या बालन

N T Rama Rao की बायोप‍िक पर बनकर तैयार फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है. 9 फरवरी को फिल्म का पहला पार्ट र‍िलीज होने जा रहा है.

NTR biopic फिल्म शॉट NTR biopic फिल्म शॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

NT Rama Rao फिल्मों से राजनीति में आकर शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले एनटी रामाराव की दक्षिण भारत में खूब चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह उनके ऊपर बनी बायोप‍िक है, जिसे बुधवार को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में टाइटल रोल नंदमूरि बालकृष्ण ने निभाया है. जबकि बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनकी पत्नी बासवतारकम का किरदार निभाया है. इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने जमकर मेहनत की है.

Advertisement

फिल्म की र‍िलीज से पहले व‍िद्या बालन समेत फिल्म में काम कर रहे बाकी स्टार एनटी रामाराव के गांव नि‍म्माकुरू ज‍िले में पहुंचे. प‍िंकव‍िला की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक व‍िद्या बालन के साथ, नंदमूरि बालकृष्ण ने गांव में मौजूद बड़े बूढों से आशीर्वाद लिया. फ‍िल्म की स्टार कास्ट ने एक इंटरव्यू में कहा भी, "हमने गांव में पहुंचकर फिल्म की सफलता के लिए बड़ों से आशीर्वाद लिया. यह काफी सुखद अनुभव रहा."

र‍िपोट्स के मुताब‍िक फिल्म को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के अलावा तमिलनाडु में भी एक हजार स्क्रीन पर र‍िलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे होगा. 9 जनवरी के द‍िन फिल्म के पहले पार्ट को र‍िलीज किए जाने के पीछे खास वजह यह है कि इसी द‍िन साल 1983 में एनटीआर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.  

Advertisement

फिल्म के दूसरे पार्ट को 9 फरवरी को र‍िलीज किया जाएगा. N T Rama Rao की कहानी दर्शकों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वो पहले सुपरस्टार होने के साथ 7 साल तक आंध्रप्रदेश के सीएम रहे. 1996 में एनटीआर का निधन हो गया था.

फिल्म के बजट पर नजर डालें तो वो 50 करोड़ रुपये अनुमान लगाया जा रहा है.

विद्या बालन के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, सचिन खेड़ेकर ने भी काम किया है. इस फिल्म को बालकृष्ण और विष्णुवर्धन इंदूरी ने प्रोड्यूस किया है. वैसे फ‍िल्म में जीशू सेनगुप्ता, वेंकटेश और महेश बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी नजर आएंगी. जो श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी. राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का रोल निभा रहे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement