Advertisement

इस मामले में विद्युत जामवाल की जंगली ने रणवीर सिंह की गली बॉय को पछाड़ा

इस साल मार्च में आई विद्युत जामवाल की एक्शन ड्रामा फिल्म जंगली ने बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जंगली ने रणवीर सिंह की गली बॉय को पछाड़ दिया है.

विद्युत जामवाल और रणवीर सिंह विद्युत जामवाल और रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

इस साल मार्च महीने में एक्टर विद्युत जामवाल की एक्शन ड्रामा फिल्म जंगली रिलीज हुई थी. हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल के निर्देशन बनी यह फिल्म अपने बजट और इकोनॉमिक्स की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब हुई थी. अब इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. मजेदार यह कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली रणवीर सिंह की गली बॉय को विद्युत जामवाल की फिल्म ने एक मायने में बुरी तरह से पछाड़ दिया है.

Advertisement
दरअसल, जब टीवी पर जंगली का प्रीमियर हुआ तो इसे 1 करोड़ 12 लाख इम्प्रेशन मिले हैं जो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय को मिले इम्प्रेशन से लगभग दोगुना है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गली बॉय को सिर्फ 52 लाख इम्प्रेशन मिले हैं. दिलचस्प यह है कि दोनों फिल्मों का टीवी पर एक ही हफ्ते में प्रीमियर किया गया था. टोटल धमाल, 2.0 और लुका छुपी जैसी फिल्मों के बाद टीवी पर जंगली चौथी बेस्ट प्रीमियर फिल्म बन चुकी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्युत जामवाल अब कमांडो 3 की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म में उनके अपोजिट अदा शर्मा नजर आएंगी. इससे पहले दोनों ने कमांडो 2 में साथ काम किया था हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. कमांडो 3 के निर्देशन का जिम्मा आदित्य दत्त संभाल रहे हैं. बताया जा रहा है कमांडो 3 में दोनों पार्ट से ज्यादा एक्शन और स्टंट होगा. यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

दूसरी तरफ रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 83 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म में 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप जीतने की कहानी को बयां किया जाएगा. इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement