Advertisement

विकास दुबे पर बनी फिल्म तो काम करेंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने दिया जवाब

दरअसल डायरेक्टर संदीप कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की इच्छा जाहिर की कि वे विकास दुबे एनकाउंटर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उसमें मनोज बाजपेयी को लीड रोल में देखना चाहते हैं.

मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

विकास दुबे एनकाउंटर केस के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई पुलिस डिपार्टमेंट पर उंगली उठा रहा है. शुक्रवार सुबह से ही विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. गैंगस्टर्स को लेकर बॉलीवुड में लगातार फिल्में बनती रही हैं. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी ये खबर आई कि उन्हें लेकर डायरेक्टर संदीप कपूर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें मनोज बाजपेयी नजर आएंगे. मगर एक्टर ने इस खबर का खंडन किया है.

Advertisement

दरअसल डायरेक्टर संदीप कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की इच्छा जाहिर की कि वे विकास दुबे एनकाउंटर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें वे विकास दुबे के रोल के लिए मनोज बाजपेयी को लेना चाहते हैं. ये बात आग की तरह फैलनी शुरू ही हुई थी कि इसपर खुद मनोज बाजपेयी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई. उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया. मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा 'रॉन्ग न्यूज.'

बिपाशा बसु को याद आए मॉडलिंग के दिन, शेयर की ग्लैमरस फोटो

दुख की घड़ी में भी फोटोग्राफर्स से खैरियत पूछना नहीं भूले जावेद, हो रही तारीफ

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर संदीप कपूर ने ट्वीट करते हुए विकास एनकाउंटर केस पर लिखा था कि- आज एनकाउंटर के दौरान जो कुछ भी हुआ वो सिनेमैटिक और ड्रामैटिक एक्सपीरिएंस से कम नहीं था. मनोज बाजपेयी, क्या आप मेरी अगली फिल्म में विकास दुबे का रोल प्ले करना चाहेंगे. आप इस रोल में जान फूंक देंगे. हालांकि खुद डायरेक्टर संदीप कपूर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

Advertisement

सरेंडर करने के अगले दिन हुआ एनकाउंटर

मामले की बात करें तो कानपुर से विकास दुबे नाम का हिस्ट्रीशीटर अपनी गैंग के साथ 8 पुलिसवालों को मारने के बाद फरार हो गया था. उसकी छानबीन लगातार जारी थी. गुरुवार को विकास दुबे ने उज्जैन में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह कानपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस के चंगुल से भाग निकलने की फिराक में उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement