Advertisement

Tik Tok पर बैन से खुश हुईं सैक्रेड गेम्स की स्टार, विकास गुप्ता नाराज

सैक्रेड गेम्स में नजर आई एक्ट्रेस क्रुबा सैत ने Tik Tok एप पर बैन का सपोर्ट किया है. हालांकि कुब्रा के रुख पर बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भड़क गए और उन्होंने कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.

क्रुबा सैत क्रुबा सैत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने कंटेंट को लेकर सरकार को Tik Tok पर बैन लगाने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के रुख के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से युवाओं के बीच लोकप्रिय Tik Tok एप को हटा दिया. अब सैक्रेड गेम्स में नजर आई एक्ट्रेस क्रुबा सैत ने एप पर बैन का सपोर्ट किया है. हालांकि कुब्रा के रुख पर बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भड़क गए और उन्होंने कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.

Advertisement

क्रुबा ने इस Tik Tok को लेकर ट्वीट किया था, "मैं बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी खुश हूं कि भारत में टिक टॉक को बैन कर दिया गया है. पागलपन के हालात को देखना बेहद दर्दभरा था. मैं कभी किसी बैन को लेकर इतना खुश नहीं हुई हूं."

इस पर विकास गुप्ता काफी आहत नज़र आए और उन्होंने कई ट्वीट्स में कुब्रा को जवाब दिए. विकास गुप्ता ने लिखा, "पागलपन के हालात को देखकर दर्द होता है जब आपको मानसिक रूप से बीमार लोगों के बीच रहना पड़ता है. कुछ लोग टिक टॉक और म्यूजिकली एप पर जो टैलेंट दिखा रहे हैं वो शायद आपके बराबर ही टैलेंटेड हैं. आप जैसे आर्टिस्ट्स की तरफ से इस बयान का आना बेहद निराशाजनक है."

विकास ने लिखा, "किसी भी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अच्छा और बुरा हो सकता है. चाहे वो टीवी हो या फिल्में हो या वेबसीरीज़ या थियेटर या फिर टिक टॉक. कुछ लोगों ने टिक टॉक पर जो काम किया है वो किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन कंटेंट माना जा सकता है."

Advertisement

विकास ने लिखा, "और आप पागलपन की बात कर रहे हैं, टिक टॉक के सर्च कॉलम में फैमिली टाइप कीजिए और आपको करीब 2 बिलियन वीडियोज़ मिल जाएंगी जहां पेरेंट्स और बच्चे साथ में एक्टिंग कर रहे हैं और 80 साल के बूढ़े खुश होकर फनी वीडियोज़ पर डांस कर रहे हैं. हां, माना कि कुछ कंटेंट बुरा है लेकिन वो तो टीवी, फिल्मों और वेब पर भी है."

विकास गुप्ता ने लिखा, "और आखिर में आर्टिस्ट्स पर बात करते हैं. टिक टॉक पर कई लोग दिन रात काम करते हैं ताकि अपना कंटेंट बना सके क्योंकि 15 सेकेंड्स में बेहतरीन कंटेंट देना सबसे मुश्किल काम है."

विकास ने टिक टॉक आर्टिस्ट्स का नाम लिया और कहा कि ये आर्टिस्ट्स अपने कंटेंट के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने और फिल्म गलीबॉय की टीम ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए टिक टॉक का सहारा लिया है. लेकिन आपने कभी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका और इस बैन के बाद कई लोग प्रोफेशनल स्तर पर और पर्सनल स्तर पर प्रभावित हो सकते हैं.

विकास के इस रिएक्शन पर क्रुबा ने हैरानी जताई और कहा, "किसने सोचा था कि एक बेवकूफ सी एप के लिए कोई इतना संवेदनशील हो जाएगा, हर्ट होगा और नाराज हो जाएगा ? इस एप के चलते कितने ही लोग अपना समय बर्बाद करते हैं और कितने ही लोग गलत दिशा में भटकते हुए अपनी ज़िंदगी खत्म कर चुके हैं. मुझे टिक टॉक पसंद नहीं है और मुझे कभी भी ये एप पसंद नहीं था. मैं खुश हूं कि ये एप बैन हो गई है."

हालांकि प्रीतिश नंदी ने अपने सेंसिबल ट्वीट में कहा था कि किसी भी एक चीज़ को बैन करने का नुकसान ये है कि लोग फिर बाकी चीज़ों को भी बैन करने की मांग उठाने लगते हैं. तो कभी भी किसी बैन को सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए. आप इससे फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को खत्म करने का काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement