Advertisement

बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने बताया सच, बाईसेक्सुअल होने पर गर्व

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर गर्व से बताया है कि वो एक बाईसेक्सुअल हैं. जी हां, विकास गुप्ता ने पहली बार ये स्वीकार किया है कि वो बाईसेक्सुअल हैं. उन्हें इस बात का जरा भी गम नहीं है और वो दुनिया को ये खबर खुशी से बता रहे हैं.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता आजकल अपनी वीडियोज की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. उनकी पार्थ और प्रियांक के साथ लड़ाई खिंचती जा रही है और कई ऐसी चीजें सामने आ रही हैं जिन्हें जान हर कोई हैरान है. कुछ दिन पहले इमोशनल होकर प्रियांक और पार्थ पर निशाना साधने वाले विकास ने अब सोशल मीडिया पर बड़ी बात स्वीकार की है.

Advertisement

विकास गुप्ता ने बताया बड़ा सच

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर गर्व से बताया है कि वो बाईसेक्सुअल हैं. जी हां, विकास गुप्ता ने पहली बार ये स्वीकार किया है कि वो बाईसेक्सुअल हैं. उन्हें इस बात का जरा भी गम नहीं है और वो दुनिया को ये खबर खुशी से बता रहे हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- मैं आज आप सभी को अपने बारे में एक बात बताना चाहता हूं. मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देख उससे प्यार नहीं किया है. मेरे जैसे और भी हैं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बाईसेक्सुअल हूं. अब कोई ब्लैकमेल या बुलिंग नहीं होगी.

विकास ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग के जरिए प्रियांक शर्मा और पार्थ का नाम भी लिया है. उन्होंने इन दोनों को शुक्रिया कहा है कि क्योंकि इन्हीं की वजह से वो दुनिया को अपनी सच्चाई बताने पर मजबूर हुए. विकास के ट्वीट से यही समझा जा सकता है कि प्रियांक और पार्थ उन्हें किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इस पर अभी तक प्रियांक या पार्थ का कोई रिएक्शन नहीं आया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी विकास के ट्वीट को देख प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात, एक्टर को दी श्रद्धांजलि

चीन को लेकर दुनिया की चुप्पी से नाराज ऋचा, बोलीं- क्या सभी नेता डरपोक हैं

विकास का वायरल वीडियो

वैसे विकास गुप्ता ने कुछ दिन पहले एक इमोशनल वीडियो बनाया था. उस वीडियो में उन्होंने बताया था कि वो इस बात से उदास हैं कि एक 15 साल के बच्चे ने उन्हें खराब इंसान कहा है. विकास ने वीडियो में इस बात पर जोर दिया था कि वो एक अच्छे इंसान हैं लेकिन उनके साथ कुछ गलत लोग जुड़ गए हैं. विकास का वो वीडियो काफी वायरल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement