Advertisement

BIGG BOSS: शिल्पा से परेशान विकास ने ऐसे की भागने की कोशिश, VIDEO वायरल

BIGG BOSS: शिल्पा से परेशान विकास ने ऐसे की भागने की कोशिश, VIDEO वायरल

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

बिग बॉस के इस सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है. अब शो में दोबारा विकास गुप्ता के भागने की कोशिश करने से नया ट्विस्ट आया है. कालकोठरी में बंद विकास ने शिल्पा शिंदे के ताने सुनने के बाद जेल तोड़कर भागने की ठानी. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लक्जरी बजट टास्क में घरवालों ने उन्हें निराशाजनक परफॉर्मर घोषित किया. जिसके बाद उन्हें मेहजबी और अर्शी खान के साथ कालकोठरी में बंद किया गया. बता दें, अब से घरवालों के लिए जेल में रहना आसान नहीं होगा. उन्हें दिन में सिर्फ दो ही बार खाने को दिया जाएगा. घरवालों के खराब परफॉर्मर घोषित किए जाने से विकास पहले ही काफी परेशान थे. रही सही कसर शिल्पा ने पूरी की.

Advertisement

अब कप्तानी की जंग में भिड़े शिल्पा-विकास, कौन बनेगा अगला कप्तान!

शिल्पा उन्हें कालकोठरी के बाहर आकर ताने मारने लगी. वीडियो में वे विकास से कह रही है, तेरा पीछा ना मैं छोड़ूंगी, मुझे सॉरी कहो. इसके बाद विकास का पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा कि वह घर से बाहर जाएंगे.

जेल में विकास के साथ मौजूद अर्शी और महजबी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कहा कि तुम ये गलत कर रहे हो. लेकिन विकास ने किसी की नहीं सुनी. वह जेल फांदकर बाहर चले गए. बिग बॉस ने विकास को उनकी इस हरकत के लिए डांटा और विकास को कंफेशन रूम में बुलाया. लेकिन वो किसी की बात सुनने के मूड में नहीं थे.

क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?

बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, घर का एक दरवाजा खुला देख विकास ने भागने की ठानी. हालांकि ऐसा करते हुए बिग बॉस ने उन्हें रोक लिया. आखिरकार वह कंफेशन रूम में गए. उन्होंने कहा कि वह शो छोड़ना चाहते हैं. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट को बीच में तोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए की पैनल्टी भी चुकाने को राजी हैं. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा.

Advertisement

इस इंजीनियर के हाथ में Bigg Boss के घर की कमान? ज्योति कुमारी बाहर

बता दें, इस हफ्ते घर में हुए लक्जरी बजट टास्क में विकास और शिल्पा शिंदे की टीम आमने-सामने थी. इस टास्क में विकास गुप्ता की टीम जीती है. बिग बॉस ने विकास को इस टास्क को जीतने के बदले कैप्टनेसी का मौका दोबारा पाने की शर्त रखी थी. लग्जरी बजट टास्क में उनके दोस्त प्रियांक शर्मा ने भी उनका साथ छोड़ दिया था. इस वजह से भी वह काफी परेशान थे. मामला तब और बढ़ गया जबह हिना खान ने उन्हें सबसे खराब खिलाड़ी बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement