Advertisement

विक्रम भट्ट ने कहा- सेंसुएलिटी और क्लास की मिश्रण हैं हिना खान

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपनी नई फिल्म के लिए टीवी एक्ट्रेस हिना खान को साइन किया है. यह फिल्म इसी साल जून में फ्लोर पर जाएगी.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपनी नई फिल्म के लिए टीवी एक्ट्रेस हिना खान को साइन किया है. यह फिल्म इसी साल जून में फ्लोर पर जाएगी. यह हिना खान की पहली फिल्म होगी. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम भट्ट ने फिल्म के बारे में कई जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने हिना खान को साइन करने के पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा- ''मुझे लगता है कि फिल्म के लिए हिना में कुछ ऐसा है जो बेहद आकर्षक है. वे सेंसुएलिटी और क्लास की मिश्रण हैं.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा - ''हिना के इंस्टाग्राम में तस्वीरें काफी क्लासी होती हैं. वे एक अच्छी एक्टर हैं. वह फिल्म में एक फैशन मैग्जीन की एटिडर का रोल प्ले करेंगी. मुझे लगता है मेरे फिल्म के किरदार के लिए हिना फिट हैं.''

हिना के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए विक्रम ने बताया- ''वह एक्टर होने के साथ फैशन की अच्छी जानकार हैं. वह फिल्म के किरदार को अच्छे से समझती हैं. ऐसे में यह किरदार उनको ही सूट करता है. इंटरव्यू के दौरान जब विक्रम से पूछा गया कि क्या उन्होंने हिना का कोई शो देखा है तो उन्होंने कहा, हां मैने यूट्यूब पर उनके शोज देखे हैं.''

''मैं बिग बॉस ज्यादा पसंद नहीं करता लेकिन उसके कुछ वीडियो क्लिप को देखा है. कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में वह शानदार लगी हैं. बता दें कि हिना खान इस इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय से काम कर रही हैं. वह बिग बॉस 11 में नजर आई थी. यहा से वह ज्यादा पॉपुलर हुई थी.''

Advertisement

गौरतलब है कि विक्रम भट्ट हॉरर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी आखिरी फिल्म 1921 पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. इससे अलावा उन्होंने राज रीबूट, लव गेम्स, भाग जॉनी, मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement