Advertisement

विक्रम भट्ट का खुलासा- सुष्मिता से अफेयर के चलते टूटी शादी

कभी विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन के अफेयर के खूब चर्चे रहे. अब आकर विक्रम भट्ट ने इस असफल प्रेम कहानी के राज से पर्दा हटाया है...

विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

सुष्मिता सेन के साथ कभी बॉलीबुड के मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट का जबरदस्त अफेयर रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में 'गुलाम' फेम डायरेक्टर ने इस बात को स्वीकार किया है.

विक्रम भट्ट ने माना कि एक्स मिस यूनिवर्स के साथ उनका अफेयर था और यही उनकी शादी टूटने की वजह भी था. बता दें कि विक्रम भट्ट आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुके हैं. लेकिन इस बात से उन्होंने साफ इनकार किया कि उनके इतने हताश होने की वजह सुष्मिता सेन थीं.

Advertisement

फिर क्यों जान देना चाहते थे विक्रम भट्ट

इंटरव्यू में विक्रम ने बताया कि सुष्मिता सेन के साथ उनको प्यार था, लेकिन शादी टूटने से वह बेहद हताश हो गए थे. वो इतने दुखी थे कि छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे. विक्रम ने बताया कि उनकी पत्नी अदिति उनके बचपन की दोस्त थीं और पत्नी से अलग होने के बाद वह अपनी बेटी को भी बहुत मिस करते थे.

विक्रम बताते हैं - जब गुलाम रिलीज होने वाली थी, तब मैं सिर्फ सुष्मिता का बॉयफ्रेंड बन कर रह गया था. उस समय मैं बहुत अवसाद में था और अपनी बेटी को बेहद मिस करता था. मेरी जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी थी.

नहीं करना चाहते थे सुष और अमीषा से शादी

वैसे विक्रम ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि किसी भी रिश्ते ने मेरी जिंदगी को बर्बाद नहीं किया, बल्क‍ि मैंने खुद अपनी जिंदगी खराब की है. बता दें कि सुष्मिता सेन के बाद विक्रम भट्ट का नाम अमीषा पटेल के साथ भी सुर्खियों में रहा. हालांकि उन्होंने यह खुलासा भी किया कि वो सुष्मिता और अमीषा, दोनों में से किसी से भी शादी नहीं करना चाहते थे.

Advertisement

बताते चलें कि विक्रम ने हाल ही में एक नॉवेल 'ए हैंडफुल ऑफ सनशाइन' रिलीज किया है. कहा जा रहा है कि यह उनकी पर्सनल लाइफ पर बेस्ड है. अब देखते हैं कि इस किताब में उनकी जिंदगी के और कितने राज सामने आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement