Advertisement

'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए विनीत सिंह ने एक्स कमांडोज से ली स्पेशल ट्रेनिंग

एक्टर विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Bard of Blood में नजर आएंगे. इसमें इमरान हाश्मी मुख्य भूमिका में है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विनीत सिंह ने वेब सीरीज में अपने किरदार की तैयारी को लेकर कई बातें बताईं.

विनीत सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम) विनीत सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Bard of Blood में नजर आएंगे. इसमें इमरान हाश्मी मुख्य भूमिका में है. वह एक जासूस के रोल में दिखेंगे. वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस वेब सीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के अंडर बनाया गया है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विनीत सिंह ने अपने किरदार की तैयारी को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि वह रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे अपने किरदार के लिए ढेर सारी ट्रेनिंग की जरूरत थी. किरदार के हिसाब से उसकी भाषा, कल्चर और तौर तरीका सीखना था.''

विनीत ने बताया कि उन्हें किरदार की तैयारी के लिए एक्स कमांडोज ने ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. उन्होंने कहा, ''हमें ट्रेनिंग देने के लिए एक्स कमांडोस मुंबई आए थे. उन्होंने हमें रियल ऑपरेशन करने के तरीके और टेक्नीक की जानकारी दी. इसके साथ ही हमें कई प्रकार के गन चलाने की ट्रेनिंग दी गई. वैसे गन जो अफगानिस्तान तालिबान एरिया में उपयोग किए जाते हैं.'' एक्टर ने बताया कि ट्रेलर में उनके और इमरान हाशमी के कैरेक्टर ने कहानी को लेकर छोटा सा हिंट दिया था. वेब सीरीज में कहानी की कई परत हैं लेकिन इस बारे में मैं अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकता हूं.

Advertisement

वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर में दिखा था कि भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद एक्स स्पाई कबीर आनंद उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. इसके साथ ही ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिला. अब यह कहानी कैसे आगे बढ़ती है और इसमें क्या ट्विस्ट आते हैं, ये जानने के लिए आपको इसके स्ट्रीम होने का इंतजार करना पड़ेगा. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement