
विनोद खन्ना के निधन पर पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है. सिलेब्स ट्वीट कर उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
फिल्मेकर महेश भट्ट ने विनोद खन्ना के साथ जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर कर लिखा है- वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त, वो दिन कभी खत्म नहीं हो सकते. हम हमेशा गाएंगे और डांस करेंगे.
सन्यास पर महेश भट्ट
विनोद खन्ना के सन्यास पर महेश भट्ट ने कहा कि वो ओशो रजनीश से कभी मिले नहीं लेकिन वो और विनोद खन्ना कॉमन मास्टर के जरिए जुड़े हुए थे. मुझे हंसी आती है जब लोग कहते हैं कि विनोद खन्ना ने संन्यास लेने के लिए सब कुछ छोड़ दिया था. उनके पास छोड़ने के लिए क्या था. वो अपने साथ क्या लेकर गए थे. मुझे विश्वास है कि विनोद साहब को भी अपने सेलिब्रिटी डेज से अच्छा अपने संन्यास के दिन ही लगे होंगे. कभी जन्म नहीं हुआ, कभी मृत्यु नहीं हुई. बस कुछ सालों के लिए पृथ्वी पर आए थे.
ओशो के कारण टूटी विनोद की पहली शादी, 16 साल छोटी कविता में मिला नया जीवनसाथी
आश्रम में टॉयलेट साफ करते थे विनोद खन्ना
बताया जाता है कि विनोद खन्ना, आचार्य रजनीश ओशो के साथ अमेरिका के ओरेगान में कम्यून स्थापित करने के लिए गए थे. वहां ओशो ने उन्हें अपने पर्सनल गार्डन की देखभाल के लिए बतौर माली रखा था. वहां वे चार साल तक रहे. एक इंटरव्यू में खुद विनोद खन्ना ने कहा था कि अमेरिका के ओशो आश्रम में वे कई साल तक माली रहे और इस दौरान उन्होंने आश्रम में टॉयलेट से लेकर थाली तक साफ की है.
बता दें कि गुरुवार सुबह मुंबई के गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में उनका निधन हो गया. वरली श्मशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है.