Advertisement

महेश भट्ट ने ट्वीट किया विनोद खन्ना का फोटो, लिखा- वो भी क्या दिन थे

विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. फिल्ममेकर महेश भट्ट ने ट्वीट कर विनोद खन्ना के लिए बहुत ही अच्छा मैसेज लिखा है साथ ही उन्होंने विनोद खन्ना के संन्यास के बारे में भी बात की है.

महेश भट्ट संग विनोद खन्ना महेश भट्ट संग विनोद खन्ना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

विनोद खन्ना के निधन पर पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है. सिलेब्स ट्वीट कर उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

फिल्मेकर महेश भट्ट ने विनोद खन्ना के साथ जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर कर लिखा है- वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त, वो दिन कभी खत्म नहीं हो सकते. हम हमेशा गाएंगे और डांस करेंगे.

Advertisement
अधायत्म की ओर रुख:
विनोद खन्ना का जीवन कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. उनके नजदीकी बताते हैं कि विनोद खन्‍ना ने अपने फलते-फूलते करियर को बीच में छोड़कर ओशो की शरण ली थी. वे उस समय अध्‍यात्‍म की ओर मुड़ गए थे. खबरों के अनुसार, वे पुणे के ओशो आश्रम में कई सालों तक रहे थे. वे ओशो के साथ अमेरिका भी गए और उनकी सेवा में लगे रहते थे.
घर पहुंचा विनोद खन्ना का पार्थ‍िव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

सन्यास पर महेश भट्ट
विनोद खन्ना के सन्यास पर महेश भट्ट ने कहा कि वो ओशो रजनीश से कभी मिले नहीं लेकिन वो और विनोद खन्ना कॉमन मास्टर के जरिए जुड़े हुए थे. मुझे हंसी आती है जब लोग कहते हैं कि विनोद खन्ना ने संन्यास लेने के लिए सब कुछ छोड़ दिया था. उनके पास छोड़ने के लिए क्या था. वो अपने साथ क्या लेकर गए थे. मुझे विश्वास है कि विनोद साहब को भी अपने सेलिब्रिटी डेज से अच्छा अपने संन्यास के दिन ही लगे होंगे. कभी जन्म नहीं हुआ, कभी मृत्यु नहीं हुई. बस कुछ सालों के लिए पृथ्वी पर आए थे. 

Advertisement

ओशो के कारण टूटी विनोद की पहली शादी, 16 साल छोटी कविता में मिला नया जीवनसाथी

आश्रम में टॉयलेट साफ करते थे विनोद खन्ना
बताया जाता है कि विनोद खन्ना, आचार्य रजनीश ओशो के साथ अमेरिका के ओरेगान में कम्यून स्थापित करने के लिए गए थे. वहां ओशो ने उन्हें अपने पर्सनल गार्डन की देखभाल के लिए बतौर माली रखा था. वहां वे चार साल तक रहे. एक इंटरव्यू में खुद विनोद खन्ना ने कहा था कि अमेरिका के ओशो आश्रम में वे कई साल तक माली रहे और इस दौरान उन्होंने आश्रम में टॉयलेट से लेकर थाली तक साफ की है.

बता दें कि गुरुवार सुबह मुंबई के गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में उनका निधन हो गया. वरली श्मशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement