Advertisement

तीन दिन पहले ही बेटे को हो गया था विनोद की मौत का अंदेशा

एक्टर विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह निधन हो गया लेकिन लगता है उनके बेटे राहुल खन्ना को इसका अंदेशा तीन दिन पहले ही हो गया था.

राहुल खन्ना और विनोद खन्ना राहुल खन्ना और विनोद खन्ना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

70-80 दशक के सुपरस्टार विनोद खन्ना ने गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. लगभग 150 फिल्मों में काम करने वाले विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे.

पिछले ढ़ाई महीने से विनोद खन्ना का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था लेकिन लगता है तीन दिन पहले ही विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना को उनकी मौत का अंदेशा हो गया था.

Advertisement

घर पहुंचा विनोद खन्ना का पार्थ‍िव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

राहुल ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल के बाहर की एक तस्वीर पोस्ट की थी और केप्शन दिया था- एक और सूर्यास्त. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने बहुत से कमेंट्स किए और उन्हें धीरज रखने की सलाह दी.

 

बता दें कि विनोद खन्ना का वरली शमशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है. विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है. जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के निधन की खबर सुनी तो शॉक्ड हो गए और तुरंत सारा काम बंद कर दिया. अमिताभ बच्चन आजकल अपनी फिल्म 'सरकार 3' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस सिलसिले में वो मुंबई में प्रमोशनल शूट कर रहे थे. इस दौरान विनोद खन्ना के निधन की खबर आई और उन तक पहुंची तो वो सकते में आ गए.

Advertisement

इस फिल्म में आखि‍री बार एक्शन करते नजर आए थे विनोद खन्ना

वहीं आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए एक्टर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोद खन्ना को हम हमेशा एक पॉपुलर एक्टर, समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के रूप में याद करेंगे. उनके अपनों की इस दुखद खड़ी में मेरी सहानुभूति उनके साथ.

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्दे पर उनकर छवि को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता. उनके सुपरस्टार स्वैग को हम देखते हुए बड़े हुए हैं. RIP विनोद खन्ना... सोच और प्रार्थना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement