Advertisement

तीन शादी, दो अफेयर, कम उम्र में हो गई थी एक्टर की मौत

विनोद मेहरा बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में से एक रहे हैं. भले ही वे मेनस्ट्रीम एक्टर जैसा स्टारडम नहीं पा पाए हों मगर उन्होंने अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह जरूर बनाई है.

विनोद मेहरा और रेखा विनोद मेहरा और रेखा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

विनोद मेहरा बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में से एक रहे हैं. भले ही वे मेनस्ट्रीम एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित ना कर पाए हों मगर उन्होंने अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह जरूर बनाई है. उन्होंने कभी भी छोटे रोल्स निभाने में परहेज नहीं किया. अपने अभिनय के जरिए कई दफा बेहद साधारण से रोल में भी उन्होंने जान फूंक दी. विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को अमृतसर में हुआ था.

Advertisement

साल 1958 में उन्होंने फिल्म रागिनी से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने किशोर कुमार के युवावस्था का रोल प्ले किया था. लाल पत्थर, अमर प्रेम, अनुराग, कुंवारा बाप और अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया. फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ की वजह से भी वे चर्चा में रहे. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं विनोद मेहरा की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले विनोद मेहरा का नाम एक थी रीटा फिल्म की एक्ट्रेस मीना ब्रोका संग रहा. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने अर्ली 70s में शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद ही विनोद मेहरा को उनका पहला हार्ट अटैक आया. विनोद तो ठीक हो गए मगर दोनों का रिश्ते में दूरियां आती गईं.

Advertisement

इसके बाद विनोद मेहरा के जीवन में बिंदिया गोस्वामी ने एंट्री मारी. दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा और दोनों लिव इन में रहने लगे. मेहरा शादी शुदा थे इसलिए वे बिंदिया संग शादी नहीं कर सकते थे. वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी मीना के परिवार वाले विनोद पर बिंदिया से दूर रहने का दबाव बना रहे थे. कुछ समय तक चीजें लुका-छुपी में चलीं इसके बाद विनोद और बिंदिया का रिलेशनशिप भी बिगड़ने लगा. माना जाता है कि दोनों ने गुप-चुप ढंग से शादी भी कर ली थी. मगर 80 के दशक के शुरुआती दौर में विनोद की पॉपुलैरटी कम होने लग गई थी. इस बीच बिंदिया की नजदीकियां जेपी दत्ता संग बढ़ने लग गई थीं. इस वजह से दोनों के रिश्ते का अंत हुआ.

रिपोर्ट्स की मानें तो बिंदिया से अलग होने के बाद विनोद मेहरा के जीवन में रेखा ने एंट्री मारी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था. दोनों एक साथ वक्त बिताने लगे. विनोद की पर्सनल लाइफ जहां एक तरफ पटरी पर नहीं थी वहीं दूसरी तरफ रेखा भी अमिताभ बच्चन से दूर होने के बाद काफी अकेली हो गई थीं. आखिरकार दोनों दिल आपस में मिले और दोनों कब एक अच्छे दोस्त से हमसफर बन गए पता ही नहीं चला. दोनों के गुप चुप ढंग से शादी करने की खबरें आने लगीं. मगर विनोद की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. खबरें तो ये भी आईं थी कि रेखा के साथ वे अच्छा बर्ताव नहीं करती थीं. इस कारण उनका रिश्ता भी टूट गया.

Advertisement

अंत में विनोद मेहरा की लाइफ में किरन नाम की लड़की आई. अपना बाकी जीवन उन्होंने किरन के साथ ही बिताया. 1990 में विनोद मेहरा को आखिरी बार हार्टअटैक आया. इस बार वे नहीं बच सके. 30 अक्टूबर 1990 को उनका निधन हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement