Advertisement

'वीआईपी 2' का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार कॉमेडी के साथ 20 साल बाद काजोल की वापसी

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की काजोल के साथ फिल्म वीआईपी-2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है.

वीआईपी 2 वीआईपी 2
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

साउथ सुपरस्टार धनुष और काजोल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का तमिल और तेलुगू में पहले ही ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है.

काजोल ने ट्विटर लिखा, 'वीआईपी 2 का हिंदी ट्रेलर आखिरकार आ चुका है.'

'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर इसके तेलुगु ट्रेलर से काफी अलग है. तेलुगु ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स डाले गए थे जो हिंदी ट्रेलर से गायब हैं. यह ट्रेलर धनुष और काजोल की तकरार से भरा हुआ है. पूरे ट्रेलर में काजोल और धनुष के वन-लाइनर आपको सुनने को मिलेंगे. ट्रेलर में काजोल और धनुष का जबर्दस्त स्क्रीन प्रेजेंस दिखाई दे रहा है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया धनुष की फिल्म VIP 2 का टीजर

फिल्म में धनुष इंजीनियर रधुवरन और काजोल एक कॉर्पोरेट कंपनी की मालकिन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं. 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीआईपी' की सीक्वल 'वीआईपी 2' का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement