Advertisement

बॉयफ्रेंड को बंगाली में I love You बोलना सिखा रहीं सुष्मिता, Video

Sushmita sen and Rohman Shawl viral video सुष्मिता सेन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को बंगाली में आई लव यू बोलना सिखा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री दिखाता ये वीडियो वायरल हो रहा है.

रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन (इंस्टाग्राम) रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

Sushmita sen and Rohman Shawl viral video सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. आए दिन वे एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. एक्ट्रेस ने कई बार रोहमन के प्रति अपने प्यार का इजहारकिया है. सुष्मिता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रोहमन को बंगाली में आई लव यू बोलना सिखा रही हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में सुष्मिता सेन की कथक डांस गुरु भी नजर आ रही हैं. तीनों ने कश्मीरी, बंगाली और मराठी में I Love You बोला. रोहमन ने जब बंगाली में आई लव यू बोला तो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया. इसके बाद रोहमन ने दोबारा से बोला. दोनों की बॉन्डिंग कोदिखाता ये क्यूट वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इंस्टा पर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''मैं ये पोस्ट करना भूल गई थी लेकिन मैं कभी ये कहना नहीं भूल सकती कि आई लव यू गायज. अक्सर ये कहो और हर वक्त उस वाइब को महसूस करो.'' मालूम हो सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बॉयफ्रेंड संग योगा का टफ पोज करती नजर आईं. इस बैंलेंसिंग योगा में नजर आया कि दोनों के बीच कितना अच्छा तालमेल है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वेइवेंट्स और पार्टियों में अक्सर नजर आती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement