Advertisement

टीवी शो पर मधुबाला के गाने पर माधुरी दीक्षि‍त का डांस, वीड‍ियो वायरल

मधुबाला के आइकॉन‍िक सॉन्ग मोहे पन घट माधुरी दीक्षित ने टीवी शो में किया र‍िक्र‍िएट. सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए वीड‍ियो.

मधुबाला-माधुरी दीक्ष‍ित मधुबाला-माधुरी दीक्ष‍ित
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

माधुरी दीक्षित इन द‍िनों र‍ियलटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में इस शो में डांस‍िग दीवा माधुरी ने मुगल-ए-आजम फिल्म में मधुबाला के आइकॉन‍िक गाने- 'मोहे पनघट' को र‍िक्र‍िएट किया.

माधुरी ने स्टेज पर जैसे ही मधुबाला के लुक में लाल-पीले लहंगे में एंट्री की, वहां मौजूद दर्शक उन्हें देखकर हैरान थे. सोशल मीड‍िया पर माधुरी का डांस वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

माधुरी र‍ियलटी शो के बाद अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' की तैयारी में लग जाएंगी. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट अजय देवगन, अन‍िल कपूर नजर आएंगे. इंद्रकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में र‍ितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी भी शामिल होंगे. फिल्म को 7 द‍िसंबर 2018 में र‍िलीज किया जाएगा. इसी के साथ माधुरी 'कलंक' में संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग इन द‍िनों मुंबई में हो रही है. फिल्म 19 अप्रैल 2019 र‍िलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement