Advertisement

अफ्रीका की सड़कों पर अनुष्का ने किसके साथ लगाए ठुमके? देखें वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद पिछले कुछ दिन दक्ष‍िण अफ्रीका में बिताए हैं. इस दौरान दोनों ने कैपटाउन के सड़कों पर जमकर मस्ती की.

केपटाउन की सड़कों पर डांस करतीं अनुष्का शर्मा केपटाउन की सड़कों पर डांस करतीं अनुष्का शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद पिछले कुछ दिन दक्ष‍िण अफ्रीका में बिताए हैं. विराट वहां साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने गए थे, वहीं अनुष्का उनकी हौसला औफजाई के लिए. इस दौरान उन्होंने मस्ती के कुछ पल भी बिताए.  एक वीडियो में विराट जहां अन्य क्रिकेटर्स के साथ केपटाउन की सड़कों पर नाच रहे हैं, वहीं दूसरे में अनुष्का स्थानीय डांसर के साथ ठुमके लगा रही हैं.

Advertisement

विराट ने लोकल म्यूजिशियन्स के बीच डांस किया. उनके साथ शिखर धवन भी नजर आए. अनुष्का भी सब कुछ भूल कर एक डांसर के साथ कदम से कदम मिलाने लगीं. बात दें कि शादी के बाद विराट अनुष्का ने दूसरा हनीमून साउथ अफ्रीका में मनाया. हाल ही में दोनों ने न्यू ईयर पर केपटाउन की तस्वीर शेयर की थी. साथ ही अपने फैन्स को नए साल की बधाई दी थी.

करीब 10 दिन वहां बिताने के बाद अनुष्का भारत लौट रही हैं.शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने जिम की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अनुष्का और भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपूर नागर के साथ हैं. अनुष्का इस मैच में शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता के साथ नजर आईं.

Advertisement

पहले टेस्ट में विराट को चीयर करती दिखीं अनुष्का, PHOTOS VIRAL

दूसरी ओर जब विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 रन पर आउट हो गए तो अनुष्का शर्मा को इस प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया जाने लगा. इस मैच में दर्शक के रूप में अनुष्का भी मौजूद थीं.

इस तरह किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा है, 'विराट के आउट होने पर अनुष्का की प्रतिक्रिया थी, थैंक्स गॉड पांच रन बनाए. एक यूजर ने लिखा है, शादी के साइड इफेक्ट सिर्फ पांच रन. एक अन्य यूजर ने लिखा है, अब कोहली का हनीमून ऑफिशियली पूरा हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि विराट को केपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर. वहीं एक रिट्वीट में लिखा गया है, महात्मा गांधी को भी साउथ अफ्रीका में संघर्ष करना पड़ा था, विराट कोहली को भी करना पड़ेगा.

भारत लौट रही हैं अनुष्का, शिखर धवन की पत्नी ने लिखा- मिस करूंगी

11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बाद विराट और अनुष्का ने 21 दिसबंर को दिल्ली में और 26 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया था. 27 नवंबर को अनुष्का पूरे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement