Advertisement

VIDEO: रिसेप्शन में अनुष्का का देसी डांस, धवन ने भी लगाए ठुमके

विराट कोहली और अनुष्ता शर्मा दोनों को ही डांस का बहुत शौक है. 21 दिसबंर को दिल्ली में हुए रिसेप्शन में अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जबरदस्त डांस किया. उनका साथ शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा ने भी दिया.

रिसेप्शन में डांस करते विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शिखर धवन रिसेप्शन में डांस करते विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शिखर धवन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों को ही डांस का बहुत शौक है. 21 दिसबंर को दिल्ली में हुए रिसेप्शन में अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जबरदस्त डांस किया. उनका साथ शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा ने भी दिया.

रिसेप्शन में अनुष्का बहुत फन मूड में नजर आ रही हैं और दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें अनुष्का और विराट डांस करते दिख रहे हैं. अनुष्का ने 'सजना वे सजना' और 'मौजा ही मौजा' गाना पर डांस किया.

Advertisement

इसके पहले युवराज सिंह और जहीर खान की शादी में भी दोनों साथ में डांस करते दिख चुके हैं.

रिसेप्शन में अनुष्का ने सब्यसाची मुखर्जी की लाल बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने डायमंड की अनकट ज्वैलरी पहनी हुई थीं जिसे खास तौर पर उनके लुक के हिसाब से तैयार किया गया था.

रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत

विराट ने सफेद सिल्क के कुर्ते के साथ सिल्क का ब्लैक कलर का गलाबंद पहना था, जिसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे हुए थे. इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना था. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी थी. विराट के लुक को पशमीना शॉल के साथ कंप्लीट किया गया है. दोनों हसबैंड-वाइफ एक दूसरे के लुक को मैच करते दिखे.

Advertisement

रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी, सुरेश रैना, शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसी हस्तियां पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement