Advertisement

रिसेप्शन में मस्ती करते आए नजर विराट-अनुष्का, देखें वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पार्टी में गेस्ट का अभिवादन के साथ साथ खूब मस्ती भी कर रहे थे. मुंबई में चल रहे इस रिसेप्शन में तमाम गेस्ट शामिल हुए.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पार्टी में गेस्ट का अभिवादन के साथ साथ खूब मस्ती भी कर रहे थे. मुंबई में चल रहे इस रिसेप्शन में तमाम गेस्ट शामिल हुए.

 मुंबई के St Regis होटल में रिसेप्शन में अनुष्का गोल्डन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी बहुत शानदार लग रही है.  उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ है. वहीं विराट कोहली ब्लू कलर के सूट में नजर आए. अनुष्का के रिसेप्शन को भी सब्यसाची ने डिजाइन किया है. जहां विराट ने ने इंडिगो वेलवेट नेवी बंदगला सूट पहना है. इसमें गोल्ड के बटन जड़े हुए हैं. विराट के सूट को जोधपुरी ट्राउजर से टीमअप किया गया है.

अनुष्का ने स्मोकी ग्रे कलर का लहंगा पहना है. जिसमें सिल्वर धागे की जड़ी का काम हुआ है. अनुष्का के दुपट्टे को लखनऊ के अवॉर्ड विजेता मास्टर टेलर ने डिजाइन किया है. बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसमें सिर्फ करीबी लोगों ने शिरकत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement