Advertisement

विराट कोहली ने दी सफाई, अनुष्का संग अभी नहीं हो रही सगाई

से‍लेब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सगाई की चर्चा खूब हो रही है. इसी बीच विराट के इस ट्वीट ने सभी को शांत कर दिया है.

विराट कोहली विराट कोहली
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देहरादून पहुंचे हुए हैं. हाल में सोशल मीडिया में खबरें फैल रही हैं कि ये दोनों 1 जनवरी को यहां सगाई करने वाले हैं. लेकिन विराट कोहली के इस के एक ट्वीट ने सभी को शांत कर दिया है.

अनुष्का शर्मा संग अपनी सगाई की अफवाहों पर विराम लगाते हुए विराट ने ट्वीट किया कि उन दोनों की अभी सगाई नहीं हो रही है और जब भी उनकी जिंदगी वह ऐसा खास दिन आएगा, वह छुपाएंगे नहीं.

Advertisement

 

हालांकि कल सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की चर्चा इतनी जोरदार थी कि लोगों ने इस सेलेब्रिटी जोड़े को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल विराट-अनुष्का साल के आखिरी दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश से 17 किलोमीटर दूर नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं.

विराट-अनुष्का के लिए बेहतरीन रहा साल 2016

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement