Advertisement

कमल हासन अब नहीं करेंगे एक्टिंग, पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान

विश्वरूप 2 में लीड रोल कर रहे एक्टर कमल हासन अब अभिनय की दुनिया को अलविदा कह देंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.

कमल हासन कमल हासन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर कमल हासन ने यह खुलासा किया कि वह एक्टिंग छोड़ रहे हैं. फिल्म विश्वरूप-2 में लीड रोल प्ले कर रहे कमल हासन ने कहा कि वह एक्टिंग और पॉलिटिक्स साथ में नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि वह अपने देश और अपने राज्य को कुछ लौटाएं.

Advertisement

मुल्क, फन्ने खान, कारवां: क्या भारी पड़ा एक साथ 3 फिल्मों का रिलीज होना?

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान जब कमल हासन से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "ऐसा होना चाहिए क्योंकि मुझे एक ऐसी जिम्मेदारी मिल गई है जो मुझे बहुत पहले उठा लेनी चाहिए थी. कमल ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा सिनेमा के साथ गुजारा है तो अब मुझे लगता कि वापस करने का वक्त आ गया है, और इसीलिए मैं जा रहा हूं."

Mulk Movie Review: ऋषि का उम्दा रोल, एक्टिंग के लिए याद की जाएगी फिल्म

जब कमल से यह पूछा गया कि क्या एक्टिंग और पॉलिटिक्स एक साथ नहीं की जा सकती है? इस पर कमल ने कहा, "मैं थोड़ा लेट आया. ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर सकता था. मैं यह कर सकता था यदि मैंने यह सब 20 साल पहले शुरू किया होता." बता दें कि विश्वरूप 2 का निर्देशक भी कमल हासन ने किया है और वही इस फिल्म में लीड हीरो हैं. फिल्म की कहानी भी उन्हीं ने लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement