Advertisement

पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के दौरान घायल हुए विवेक ओबरॉय

विवेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शूट कर रहे थे. वे इस क्षेत्र की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे.

पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

एक्टर विवेक ओबरॉय पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. विवेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शूट कर रहे थे. वे इस क्षेत्र की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे.  विवेक एक सीन का शूट कर रहे थे जिसमें वे नंगे पांव बर्फ पर गंगा घाट के पास चल रहे थे कि तभी वे अपने पांव में चोट खा बैठे. फिल्म में विवेक पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

इस दौरान पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने से उनके पैर में घाव आ गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने तुरंत उनके पैर की मरहम पट्टी की और पैर में टांके लगाए. फिल्म के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में मोदी की बचपन की ज़िंदगी और उनकी पॉलिटिकल यात्रा को दिखाया जाएगा. इन हिस्सों को गंगा घाट, कल्प केदार मंदिर, मुखबा गांव को जोड़ने वाले पुल पर शूट किया जाएगा.

सेट पर मौजूद यूनिट के सदस्यों का कहना है कि विवेक ठीक हैं और वे जल्द फिल्म की शूटिंग शुरु भी कर देंगे. गौरतलब है कि श्रीनगर के लाल चौक पर मोदी द्वारा बीजेपी के कुछ लीडर्स के साथ फहराए गए राष्ट्रध्वज वाले सीन को भी धाराली बाज़ार में ही शूट किया गया है.  इस फिल्म को डायरेक्टर ओमुंग कुमार शूट कर रहे हैं. वे इससे पहले मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement

मैरीकॉम में प्रियंका चोपड़ा वहीं सरबजीत में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. पीएम मोदी पर बायोपिक बनाने से पहले कुमार की दोनों फिल्में भी बायोपिक रह चुकी हैं. जहां मैरीकॉम बॉक्सर मैरीकॉम पर आधारित थी वही पाकिस्तान में फंसे सरबजीत की ज़िंदगी पर फिल्म सरबजीत का निर्माण हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement