Advertisement

विवेक ओबेरॉय पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से सबक सीख रहे हैं

 गैंगस्टर पर बेस्ड फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा रहे विवेक ओबेरॉय एक और 'गैंगस्टर' आधारित फिल्म करने जा रहे हैं, जिसके लिए वह जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. वह वजन बढ़ा रहे हैं और कन्नड़ भाषा पर भी हाथ साफ कर रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय पत्नी  प्रियंका अल्वा ओबेरॉय संग विवेक ओबेरॉय पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय संग
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

 गैंगस्टर पर बेस्ड फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा रहे विवेक ओबेरॉय एक और गैंगस्टर आधारित फिल्म करने जा रहे हैं, जिसके लिए वह जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. वह वजन बढ़ा रहे हैं और कन्नड़ भाषा पर भी हाथ साफ कर रहे हैं.

वह अपनी अगली फिल्म 'राय' में मुथप्पा राय का किरदार निभा रहे हैं और राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं. उन्हें कैरेक्टर के लिए 10 किग्रा. वजन भी बढ़ाना है. मजेदार यह कि उन्हें कन्नड़ के सबक घर पर ही मिल रहे हैं.

विवेक की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय कर्नाटक की हैं और वह कन्नड़ भाषा से जुड़ी हर बात उन्हें सिखा रही हैं. सूत्र बताते हैं, 'फिल्म में विवेक गैंगस्टर से बिजेनसमैन बने शख्स का रोल कर रहे हैं, इसलिए उन्हें बेहतरीन ढंग से कन्नड में बात करनी होगी. वह कन्नड़ में डब भी खुद ही करेंगे.'

विवेक कहते हैं, 'मुथप्पा राय लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर है जो बेंगलूरू का रहने वाला है और इसलिए उसकी मातृभाषा में जुबान साफ होना जरूरी है. कन्नड़ सीखना मुश्किल है लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इंस्ट्रक्टर घर पर ही मिल गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement