Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी: चुनाव आयोग पर खफा विवेक ओबेरॉय बोले- अब कहां जाऊं पैसे रिकवर करने?

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म भी रिलीज कर दी गई. फिल्म के देर से रिलज होने से विवेक ओबेरॉय खुश नही हैं.

नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. नामचीन हस्तियों से लेकर आम नागरिक, सभी मोदी को बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर विवेक ओबेरॉय की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. विवेक की खुशी दोगुनी है क्योंकि 23 मई को भारी मतों से बीजेपी के जीतने के ठीक एक दिन बाद यानी 24 मई को "पीएम नरेंद्र मोदी"  सिनेमाघरों में रिलीज की गई.

Advertisement

मगर कहीं ना कहीं विवेक को इस बात का मलाल भी है कि मोदी बायोपिक की रिलीज डेट को चुनाव आयोग ने लगातार शिफ्ट किया. जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान भी हो रहा है. विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में अपना दुख व्यक्त किया.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने कहा- ''नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज डेट का टलना मेरे लिए सबसे बुरा अनुभव रहा. फिल्म के प्रिंट्स दुनियाभर में बांटे जा चुके थे. हम फिल्म, 11 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे. मगर रिलीज के ठीक एक दिन पहले हमें चुनाव आयोग से नोटिस मिला. हमारे खिलाफ कड़ा फैसला लिया गया."

विवेक ने कहा, "ये बेहद दुखद था. सभी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. मगर फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से सभी का मनोबल गिर गया.''

Advertisement

एक फिल्ममेकर के तौर पर भी ये किसी के लिए बहुत कष्टदायी है. ऐसे कैसे किसी के पास इतने राइट्स हो सकते हैं कि वो आपको फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले बर्बाद कर दे. हमने हाईकोर्ट में जाकर अपने हक की लड़ाई लड़ी. उन्होंने अंतिम समय पर आकर हमपे अटैक किया. विवेक ने बताया, "फिल्म के प्रमोशन के दौरान और थियेटर के टिकट बुकिंग में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ. हमने हर तहर से खर्चे किए. मगर उनका कोई फायदा नहीं हुआ. ये बेहद दुखद था. मैं खर्च हुए पैसों की भरपाई के लिए कहां जाऊं. मैंने 3 हजार मेहमानों को इनवाइट किया था."

इससे पहले मोदी बायोपिक के निर्माता संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था, ''मैं फिल्म के समय पर रिलीज ना होने की वजह से काफी दुखी हुआ था. अब मैं खुश हूं, आखिरकार फिल्म रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. मुझे फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही एलेक्शन कमिशनर की तरफ से नोटिस मिली. ये मेरे जीवन के दुखद क्षण थे. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे ऊपर क्या बीती होगी जब 3000 लोग और समोसे मुझे घूरते हुए देख रहे थे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement