Advertisement

विवेक ओबेरॉय ने बताया सोनाली बेंद्रे का हाल, कहा- दर्द से परेशान थीं

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में उनके को-जज और दोस्त विवेक ओबेरॉय ने बताया कि शूटिंग के वक्त सोनाली को बहुत दर्द होता था.

सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेरॉय सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेरॉय
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में उनके को-जज और दोस्त विवेक ओबेरॉय ने बताया कि शूटिंग के वक्त सोनाली को बहुत दर्द होता था. कैंसर का पता लगने के बाद सोनाली को यह शो छोड़ना पड़ा और अब उनकी जगह हुमा कुरैशी ने ले ली है.

विवेक ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा- 'सोनाली मेरी अच्छी दोस्त हैं और उनके पति गोल्डी बहल स्कूल में मेरे क्लासमेट थे. इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की शूटिंग के दौरान सोनाली को हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में बहुत दर्द होता था. मैं मैसेज पर सोनाली और गोल्डी के संपर्क में हूं.'

Advertisement

कैंसर से सोनाली की जंग, मां की बीमारी से बदल गया 12 साल का बेटा

विवेक ने आगे कहा- 'वो बहुस साहसी महिला हैं. मुझे विश्वास है कि वो ये लड़ाई लड़ेंगी और जीतेंगी. वो विजेता बनेंगी और फिट रहेंगी.'

सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा- 'दोस्त परिवार साथ, बीमारी से लडूंगी जंग'

शो के दूसरे जज उमंग कुमार ने कहा कि सोनाली की बीमारी के बारे में जानकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा- 'मुझे रेडियो से उनकी बीमारी के बारे में पता चला. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

आपको बता दें कि सोनाली ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. न्यूयॉर्क में सोनाली अपने पति और बेटे के साथ हैं. ट्रीटमेंट से पहले सोनाली ने अपने बाल भी कटवा लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement