Advertisement

तमिल फिल्मों से वापसी करेगा बॉलीवुड का ये हीरो

विवेक ओबेरॉय अब तमिल फिल्मों से अपनी नई पारी की शुरुआत करेगें. साउथ के किस स्टार के साथ होगा उनका मुकाबला यह तो उनकी आने वाली फिल्म ही बताएगी...

विवेक ओबरॉय विवेक ओबरॉय
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म 'साथिया' से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन हीरो के रुप में उन्हें  बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जो फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने से हुई हैं. अब विवेक एक बार फिर तमिल फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में लौट रहे हैं.

 विवेक ओबेरॉय ने सलमान की 'सुल्तान' को जमकर सराहा

Advertisement

अब जल्द ही खलनायक विवेक तमिल फिल्मों के सुपर स्टार अजीत कुमार को नेगेटिव रोल में टक्कर देने के लिए तैयार हैं. विवेक की अगली फिल्म तमिल में होगी जहां वह साउथ स्टार अजीत कुमार के साथ तमिल फिल्म 'विवेगम' में नजर आएंगे. इसके साथ ही फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी में बनने वाली वेब सीरीज 'पावर प्ले' में भी नेगिटिव रोल में दिखाई देंगें.

 विवेक ओबेरॉय पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से सबक सीख रहे हैं

बतौर खलनायक विवेक ने 2007 में आई 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में 'माया डोलास' के गैंगस्टर रोल से क्रिटिक्स की वाहवाही बटौरी थी. विवेक ओबेरॉय ने बतौर हीरो और सर्पोटिंग एक्टर के रोल में कई किरदार निभाए और उनके काम को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सरहाया गया जिसके बाद 2013 में आई 'कृष 3' में रितिक रोशन के अपोजिट उन्हें एक मजबूत और नेगटिव किरदार के लिए कास्ट किया गया था. इस फिल्म के लिए विवेक को फिल्मफेयर बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

Advertisement

 एक ही होटल में रुके थे सलमान खान और वि‍वेक ओबेरॉय, लेकिन किया नजरअंदाज

देखा जाए तो विवेक ओबेरॉय का फिल्मों में विलेन का किरदार करना उनके करियर के लिए हमेशा ही फायदेमंद रहा है और अब तमिल फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत भी नेगेटिव रोल से ही कर रहे हैं. अब देखना होगा बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रे शेड के किरदार में धूम मचाने वाले विवेक  साउथ की फिल्मों में लोगों को अपनी एक्टि‍ंग से कितना खुश कर पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement