
फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जो जबरदस्त फाइट फाइट दिखाई गई है उसने दर्शकों को खासा एंटरटेन किया है. हालांकि टाइगर श्रॉफ की एक नन्ही सी फैन उन्हें फिल्म में पिटते हुए देख कर उदास हो गईं. इसके बाद टाइगर ने ट्वीट करके अपनी इस 4 साल की फैन को बताया है कि वह बिलकुल ठीक हैं वह जल्द ही उससे मुलाकात करना चाहेंगे.
दरअसल हिमांशु चौहान नाम के एक यूजर ने ट्वीट करके टाइगर से कहा कि उसने टाइगर की एक बहुत बड़ी फैन (चार साल की उनकी बेटी नव्या) के साथ वॉर देखी. हिमांशु ने लिखा, "वह तुम्हें ऋतिक से लड़ते देख कर उदास हो गई थी. टाइगर जिम्नास्टिक के लिए तुम उसकी इंस्पिरेशन हो. वह मेरे पीछे पड़ी हुई है कि वह तुमसे मिलना चाहती है. लेकिन तुम उसे सिर्फ एक Hi कह दोगे तो वह बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी."
हिमांशु के इस ट्वीट का जवाब देते हुए टाइगर ने लिखा, "हाय नव्या! उदास मत हो मैं ठीक हूं. उससे जल्द ही मिलना चाहूंगा सर." बता दें कि टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और महज 3 दिन में इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म में ऋतिक और टाइगर के जबरदस्त फाइट सीक्वेंस दिखाए गए हैं.
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन इस फिल्म में पहली बार साथ में नजर आए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ दिए हैं. फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि सभी के साथ बैठकर इस बात पर विचार करेंगे कि इस फिल्म को फ्रैंचाइजी में बदला जाना चाहिए या नहीं.