Advertisement

'वोदका लगाके तेरे नाल' पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के डांस मूव्स

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना नया वीडियो. हिट सॉन्ग 'नी मैं वोदका लगाके तेरे नाल नचना' पर कमर लचकाती नजर आईं ये एक्ट्रेस. वीडियो में ट्रेडिशनल लुक नहीं बल्कि क्रॉप टॉप स्कर्ट लुक में ग्लैमरस दिख रही हैं आम्रपाली.

आम्रपाली दुबे आम्रपाली दुबे
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे के नए डांस वीडियो ने फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दी है. अपने पुराने वीडियो में बैले डांस मूव से फैन्स को कायल कर चुकी इस अदाकारा ने अब अपना एक नया वीडियो शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वालीं आम्रपाली अपने नए डांस वीडियो में पॉपलुर सॉन्ग 'नी मैं वोदका लगाके तेरे नाल नचना' पर कमर लचकाती नजर आ रही हैं. आम्रपाली इस वीडियो में एक दम मॉडर्न अवतार में नजर आ रही हैं. मैंचिंग क्रोप टॉप और पेंसिल स्कर्ट में आम्रपाली बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने डांस और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी फैन्स को खूब एंटरटेन करती नजर आती  हैं.

Advertisement

बाकी वीडियोज की तरह आम्रपाली के इस वीडियो को भी फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को हजारों दर्शक देख चुके हैं.

आम्रपाली दुबे ने भोजुपरी इंडस्ट्री में बहुत कम समय में नाम कमाया है. साल 2014 में भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ हिन्दुस्तानी फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस आज भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. हालांकि, आम्रपाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल्स से की थी. वह रहना है तेरी पलकों की छांव में, सात फेरे और मायका जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं. भोजपुरी इंडस्ट्री में छाने के बाद आम्रपाली ने कभी मुड़ के नहीं देखा वह आज इस इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्हें हर फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपये अदा किए जाते हैं.

Advertisement

टीवी और फिल्मों में धमाल मचाने के बाद आम्रपाली जल्द डिजिटल की दूनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार है. आम्रपाली जल्द ही ALT बालाजी की पहली भोजपुरी वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement