Advertisement

'काबाली' की रिलीज से पहले देखें सुपरस्टार रजनीकांत Ice age का काबाली स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो

'काबाली' से पहले देखें फॉक्स स्टार इंडिया का सुपरस्टार रजनीकांत के लिए 'आइस एज' स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 'काबाली' की आखिरकार कई अटकलों के बाद रिलीज डेट आ ही गई. 'कबाली' की रिलीज डेट 22 जुलाई फाइनल हुई है.

फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मजे की बात यह है कि नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स लेने वाली कंपनी फॉक्स स्टार इंडिया ने रजनीकांत के नाम 'काबाली' स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो जारी किया है. यह वीडियो रजनीकांत की इस गेंगस्टर बेस्ड फिल्म का 'आइस एज वर्जन' कहा जा सकता है. इस वीडियो में फिल्म का सुपरहिट गाना 'निरूपू दा' प्ले किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा खबरों की मानें तो इस वक्त रजनीकांत यूएस में हैं जिसकी वजह से वह इंडिया में इस फिल्म की रिलीज को मिस कर देंगे. पहले यह खबरें आईं थी कि वह जुलाई के पहले हफ्ते इंडिया लौट आएंगे लेकिन अब उनकी इस महीने के अंत तक लौटने की खबर है.

कलईपुली एस थानू द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'काबाली' में सुपरस्टार रजनीकांत डॉन का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म में राधि‍का आप्टे, धनसिका, अट्टाकथी दिनेश, कालाईयारासन भी अहम किरदार अदा में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement