Advertisement

'डियर जिंदगी' के नए गाने में प्यार में नजर आ रही हैं आलिया भट्ट

'डियर जिंदगी' का नया गाना 'तू ही है' रिलीज हो गया है और आलिया इसमें बहुत प्यार में नजर आ रही हैं.

तू ही है गाने में आलिया भट्ट तू ही है गाने में आलिया भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

'डियर जिंदगी' के नए गाने 'तू ही है' में आलिया प्यार में नजर आ रही हैं. लड़कों के साथ डेट पर जाती आलिया अपनी जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं.

गाने में कुणाल कपूर भी हैं और लगता है आलिया और कुणाल के बीच लव स्टोरी दमदार होगी. फिल्म के दूसरे गाने 'जस्ट गो टू हेल दिल' की तरह इस गाने में भी आलिया के मेंटर जहांगीर यानी शाहरुख खान अंत में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आलिया ने ट्विटर पर फिल्म के तीसरे गाने को शेयर किया. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 6 लाख लोग देख चुके हैं.

 

गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह ने.

आप भी देखें यह गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement