Advertisement

धोनी, विराट कोहली संग कंगना रनोट की मजेदार एड क्या देखी आपने?

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट संग विराट कोहली, एमएस धोनी और अश्विन का शानदार एड रिलीज.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी और आर अश्विन के फन गैंग में बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस कंगना रनोट भी शामिल हो गई हैं. कैसे? इसका जवाब है कंगना रनोट का इन क्रिकेटर्स संग रिलीज हुआ नया एड.

कुछ एक्टिंग और कुछ ठुमकों के साथ बॉलीवुड अंदाज में रिलीज किए गए इस एड में सभी दिग्गज कमाल लग रहे हैं.

इस एड में कंगना रनोट धोनी, विराट , अश्विन और बाकी क्रिकेटर्स बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' के गाने 'मैंने होठों से लगाई तो हंगामा हो गया...' पर ठुमकते नजर आ रहे हैं. इस एड में क्रिकेटर्स के कंगना संग डांस के अलावा एक्टिंग को देखना भी वाकई मजेदार है. कंगना इस एड में 'क्वीन' फिल्म के अपने 'रानी' वाले लुक में भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

देखें विराट कोहली , धोनी, अश्विन संग कंगना रनोट पर फिल्माया गया नया एड वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement