Advertisement

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान लेडी गागा को देख डर गए लियोनार्डो डि कैप्रियो

रविवार को 73 वें 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स' की शुरुआत की गर्इ. इस मौके पर हॉलीवुड के बड़े सितारे एकजुट हुए.

लेडी गागा और लियोनार्डो डि कैप्रियो लेडी गागा और लियोनार्डो डि कैप्रियो
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित किए गए. इस फंक्शन में लेडी गागा को लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.

लेकिन फंक्शन के दौरान लियोनार्डो डि कैप्रि‍यो के एक्सप्रेशंस देखकर ऐसा लगा कि मानो हॉरर स्टोरी की लेडी गागा वाकई डरावनी लग रही हों. केट ऑर्थर ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.

Advertisement

अवॉर्ड लेने के लिए लेडी गागा जिस रस्ते से स्टेज की तरफ जा रही थीं वहां लियोनार्डो डि कैप्रिओ बैठे थे. जैसे ही लेडी गागा उनके पास से गुजरीं, लिओनार्डो ऐसे चौंके जैसे कोई भूत उनके पास से निकलकर गया हो. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement