Advertisement

शाहरुख खान का ये 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडियो पर इनदिनों शाहरुख का एक मजाकिया वीडियो खूब छाया हुआ है जिसमें वह किसी को 'कच्चा पापड़ पक्का पापड़' बोलना सिखा रहे हैं.

डच एक्शन डायरेक्टर के साथ शाहरुख डच एक्शन डायरेक्टर के साथ शाहरुख
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

शाहरुख खान एक खुशमिजाज सुपरस्टार हैं. वो जहां भी रहते हैं इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि उनके आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहे. यही वजह है कि वह अपने साथ काम करने वाले लोगों को एंटरटेन करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते.

जी हां, हाल ही में शाहरुख ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है जो इनदिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में शाहरुख एक डच भाषा बोलने वाले व्यक्ति को हिंदी में 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' बोलना सिखा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, शाहरुख इनदिनों एम्सटरडम में इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग कर रहे हैं. जैसे ही शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिला शाहरुख को मस्ती करने की सूझी और उन्होंने अपने एक्शन डायरेक्टर के साथ ये मजाकिया वीडिया बना डाला, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.

इस वीडियो में पहले वो डच में एक, दो और तीन बोलना सीखते हैं. इसके बाद वह अपने एक्शन डायरेक्टर को हिंदी में 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' बोलना सिखाते हैं जिसे बोलने में अक्सर हिंदी भाषी भी अटक जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement