Advertisement

Tareefan के बाद सैफ ने ऐसा क्या कहा जो बता नहीं पा रहीं करीना?

वीरे दी वेडिंग फिल्म अपने बोल्ड डायलॉग्स और कंटेंट को लेकर पहले ही छाई हुई है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के गाने और इस गर्ल गैंग के इंटरव्यू वीडियोज फैन्स के बीच छाए हुए हैं.

सोनम कपूर और करीना कपूर सोनम कपूर और करीना कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल‍सानिया स्टारर वीरे दी वेडिंग फिल्म अपने बोल्ड डायलॉग्स और कंटेंट को लेकर पहले ही छाई हुई है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के गाने और इस गर्ल गैंग के इंटरव्यू वीडियोज फैन्स के बीच छाए हुए हैं.

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के गाने तारीफां की फैन फोलोविंग इस गाने के बनाए जा रहे मैशअप वीडियोज से देखी जा सकती है. एक और जहां तारीफां गाने को लेकर फैन्स की लगातार तारीफें मिल रही हैं वही अब इस पर सैफ अली खान और आनंद आहूजा का रिएक्शन भी मालूम पड़ा है. दरअसल वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर और सोनम कपूर ने एक सवाल के जवाब में इस बात का खुलाया किया है कि आखि‍र उनके पतियों को ये गाना कैसा लगा?

Advertisement

Veere di wedding का नया पोस्टर, बिकिनी में गर्ल गैंग

बॉलीवुड के एक इंस्टा फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें करीना ने बताया है कि तारीफां गाने को देखने के बाद सैफ का क्या रिएक्शन रहा? पहले तो इस सवाल पर करीना हसती हैं और फिर माइक उठाकर बोलती हैं कि सैफ ने जो कहा वो मैं पब्लिक में नहीं बोल सकती....और ये बोलते ही करीना अपनी हसी नहीं रोक पाती हैं.

करीना के बाद बारी सोनम की आई, सोनम से भी यही सवाल पूछा गया. सोनम ने कहा कि तारीफां को देखने के बाद आनंद ने कहा, 'तुम हॉट लग रही हो बेबी.'

प्रमोशन के दौरान इस खुलासे के बाद करीना और सोनम ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में भी बात की और अपनी गर्ल गैंग के इस ग्रुप का नाम भी बताया. सोनम कपूर ने बताया कि उनके इस ग्रुप का नाम HUGE MESS है.

1 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में लीड एक्टर की बात करें तो इसमें सिर्फ सुमित व्यास है जो लीड हीरो के तौर पर नजर आएंगे. बाकी फिल्म की सारी जिम्मेदारी एक्ट्रेसेज के कंधों पर है. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शादी के बाद सोनम कपूर की जहां यह पहली फिल्म होगी वहीं करीना कपूर खान भी तैमूर के जन्म के बाद पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement