Advertisement

कटरीना कैफ से एयरपोर्ट पर मीडिया ने की बद्तमीजी, देखें वीडि‍यो

एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ के साथ मीडिया ने की बदतमीजी, वीडियो आया सामने.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

कटरीना कैफ को अकसर मीडिया के साथ विनम्रता से पेश आते ही देखा गया है फिर चाहे उनसे कोई अटपटे सवाल ही क्यों ना पूछे गए हों. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, इस बार भी मीडिया ने कटरीना को पब्लि‍क प्लेस पर असहज महसूस करवाया लेकिन वह इसका विरोध किए बिना ही निकल गईं.

दरअसल पिछली देर रात कटरीना कैफ मोरक्को से अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर मुंबई लौंटी. जैसे ही कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर पहुंची मीडिया ने उनकी तस्वीरें क्लि‍क कर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और उनके सवाल पूछना शुरू कर दिए. इस मौके पर कटरीना अपने बॉडीगार्ड्स के साथ नहीं थीं और उनके ड्राइवर ही मीडिया को धकेलते नजर आए. लेकिन जैसे ही कटरीना अपनी गाड़ी में सवार होने लगी तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों में से ये चिल्लाने की आवाज आई कि हमें बुलाया क्यों? यह बात सुनने के बाद कटरीना भी यह बोलते हुए गाड़ी में बैठ गईं कि 'मैंने नहीं बुलाया'. इस पूरे वाक्या के वीडियो को 'बॉलीवुड हंगामा' की ओर से ट्विटर पर जारी किया गया है. देखें वीडियो:

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement