Advertisement

नरगिस फाकरी को क्यों पसंद है हॉरर फिल्में करना? बताई वजह

रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस Nargis Fakhri फरवरी में अपनी हॉरर फिल्म अमावस से दर्शकों के बीच दस्तक देंगी. हॉरर फिल्में के बारे में उनका कहना है कि ऐसी फिल्में देखना लत के समान होता है.

नरगिस फाकरी ( फोटो- इंस्टाग्राम) नरगिस फाकरी ( फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी हॉरर फिल्म 'अमावस' में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान नरगिस ने कहा कि उन्हें हॉरर फिल्में देखने में मजा आता है. क्योंकि वे रोमांच से भरपूर होती हैं. मजेदार एक्सपीरियंस देती हैं. फिल्म में सचिन जोशी, विवान भतेना, मोना सिंह और अली असगर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. भूषण पटेल द्वारा निर्देशित फिल्म पहले जनवरी में र‍िलीज होनी थी.  अब 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

हॉरर फिल्मों में दिलचस्पी के बारे में नरगिस ने आईएएनएस से कहा, "मुझे हॉरर फिल्में पसंद हैं. क्योंकि ये आपको डराती हैं. ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाती हैं, जहां कहानी सामने आती है और चीजें हरकत में आती हैं. यह दिलकश होती हैं. डरावनी कहानी देखकर रोमांच महसूस होता है और यह लत के समान है. 'अमावस' केवल यही एक डरावनी पटकथा है. जो पिछले छह वर्षों में मेरे सामने आई और इसलिए मैं इसे पढ़कर तुरंत उत्साहित हो गई."

इस कारण हो रही फिल्म रिलीज में देरी

फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने एक बयान में कहा, "हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं."

Advertisement

बता दें कि नरगिस फिल्म राॅकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement