Advertisement

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर मेगा क्लैश, आपस में टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में

अगस्त का महीना बॉक्स ऑफिस क्लैश का सबसे बड़ा गवाह बनने वाला है. इस महीने 7 फिल्में आपस में टकराएंगी.

ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

अगस्त का महीना 2 वजहों से सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है. पहला ये कि उन्हें थियेटर में अलग-अलग कंटेंट की फिल्में देखने को मिलेगी. दूसरी वजह ये कि इस महीने बॉक्स ऑफिस पर दो नहीं बल्कि 7 फिल्में क्लैश होंगी. सभी फिल्में बड़े बैनर और स्टार्स की हैं. इन फिल्मों की लिस्ट में कॉमेडी, हॉरर, सीरियस, एक्शन थ्रिलर, सोशल ड्रामा, स्पोर्ट्स ड्रामा शामिल हैं. अगस्त का महीना बॉक्स ऑफिस क्लैश का सबसे बड़ा गवाह बनने वाला है.

Advertisement

इस मेगा क्लैश में कौन-सी फिल्में बाजी मारेंगी ये देखना दिलचस्प होगा. क्लैश होने से इन फिल्मों के बिजनेस पर यकीनन ही फर्क पड़ेगा. 1 महीने में अलग-अलग जोन की फिल्में बॉलीवुड लवर्स के लिए ट्रीट साबित होगी. लेकिन क्लैश के चलते मेकर्स जरूर अपनी फिल्मों के बिजनेस को लेकर चिंतित रहेंगे. एक नजर डालते हैं आपस में टकरा रहीं इन 7 फिल्मों पर...

15 अगस्त को रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फिल्में, कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी

3 अगस्त: मुल्क V/s कारवां V/s फन्ने खां

3 अगस्त को इरफान खान की कारवां, ऋषि कपूर-तापसी पन्नू की मुल्क और अनिल कपूर-ऐश्वर्या राय की फन्ने खां रिलीज होगी. मुल्क एक सोशल ड्रामा मूवी है, वहीं कारवां कॉमेडी ड्रामा और फन्ने खां म्यूजिकल मसाला फिल्म है. तीनों में से मुल्क और फन्ने खां का अच्छा-खासा प्रमोशन हुआ है. लेकिन इरफान खान की कारवां ढंग से प्रमोट नहीं हो पाई है. इरफान लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. वे सक्रिय होकर मूवी का प्रमोशन करने में असमर्थ हैं. इसका खामियाजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भुगतना पड़ेगा. 3 अगस्त का असली कॉम्पिटिशन तो फन्ने खां और मुल्क के बीच होगा.

Advertisement

15 अगस्त: गोल्ड V/s सत्यमेव जयते

15 अगस्त अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते रिलीज हो रही है. दोनों एक्टर्स रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं और कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. सत्यमेव जयते सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. जो कि एक्शन से भरपूर है. वहीं गोल्ड देशभक्ति पर बनी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है. गोल्ड स्वतंत्रता के बाद 1948 में भारत के हॉकी में जीते गए पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल पर है. दोनों ही फिल्में अपने कंटेंट की वजह से 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं.

ऐश्वर्या राय के बाद अमिर को किडनैप करना चाहते हैं राजकुमार

जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म परमाणु ने अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती हैं. देशभक्ति पर बनी अक्षय की फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. दोनों ही फिल्मों का कंटेंट दर्शकों को थियेटर तक लाने में सक्षम है. ऐसे में 15 अगस्त को किसकी फिल्म बाजी मारती है ये देखना दिलचस्प रहेगा.

कानूनी पचड़े में फंसी फन्ने खां, SC में रिलीज पर रोक लगाने की मांग

31 अगस्त: यमला पगला दीवाना फिर से V/s स्त्री

अगस्त के आखिरी हफ्ते में रिलीज होंगी धर्मेंद्र-बॉबी-सनी की यमला पगला दीवाना फिर से और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री. जहां स्त्री कॉमेडी हॉरर मूवी है, वहीं यमला.. में बाप-बेटों की कॉमेडी देखने को मिलेगी. फिल्म के पहले पार्ट ने अच्छी कमाई की थी लेकिन सेकंड पार्ट फ्लॉप रहा था. अब दर्शकों को तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदे हैं. अच्छे रिव्यू फिल्म की नैय्या पार लगा सकते हैं. वहीं श्रद्धा-राजकुमार पहली बार हॉरर कॉमेडी करते दिखेंगे. श्रद्धा की पिछली फिल्मों का बिजनेस अच्छा नहीं रहा है. दोनों ही फिल्मों के बिजनेस को वर्ड ऑफ माउथ से रफ्तार मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement