Advertisement

Sadak 2: पिता संग फिल्म करने से पहले आलिया को लग रहा डर

सड़क 2 में पिता महेश भट्ट संग शूटिंग शुरू करने से पहले आलिया भट्ट को क्यों लग रहा डर? साल 2019 एक्ट्रेस के लिए खास रहने वाला है. उनकी 4 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

आलिया, महेश भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर आलिया, महेश भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर मूवी सड़क का सीक्वल बनने वाला है. खास बात ये है कि सड़क-2 में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. पापा के डायरेक्शन में आलिया पहली बार काम करेंगी. मूवी में आलिया के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं पिता के साथ काम करने से पहले आलिया थोड़ी डरी हुई हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ''सड़क-2 में पिता के साथ जर्नी शुरू करने से पहले मैं थोड़ा डरी हुई हूं. हालांकि मैं पिता से रोजाना संपर्क में रहती हूं.'' उन्होंने कहा- मेरे पिता सोचते हैं कि मैंने अपने आगे एक दीवार खड़ी की है जिसे वे तोड़ना चाहते हैं. बता दें, 1991 की रोमांटिक थ्रिलर 'सड़क' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. कुछ समय पहले सड़क-2 का टीजर रिलीज किया गया था.

सड़क 2 भट्ट कैंप के लिए बेहद खास है. सिल्वर स्क्रीन पर संजय दत्त-पूजा भट्ट की पेयरिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो, 2019 में आलिया भट्ट की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें तख्त, गली बॉय, ब्रह्मास्त्र और कलंक शामिल हैं. सड़क-2 मार्च 2020 में रिलीज होगी. यकीनन ही 2019 आलिया भट्ट के नाम रहने वाला है. 2018 में आलिया की मूवी राजी रिलीज हुई थी, जो कि सुपरहिट रही थी.

Advertisement

रणबीर कपूर संग रिलेशन पर बोलीं आलिया

वहीं पर्सनल लाइफ पर बोलते हुए आलिया ने कहा- ''इससे पहले मैंने कभी नहीं देखा कि मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में इस कदर बातें हो रही हो. ऐसी बातें मुझे परेशान नहीं करती. लेकिन मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं है. रिलेशनशिप मेरे लिए उपलब्धि नहीं है बल्कि जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement