कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म "83" में रणवीर सिंह जहां पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण पूर्व क्रिकेटर की पत्नी रोमी भाटिया का रोल अदा करेंगी. 83 में रियल लाइफ कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चौथी बार स्क्रीन शेयर करेंगे. बुधवार को दीपिका की कास्टिंग को कंफर्म किया गया. जिसके बाद ये सवाल भी उठे कि क्यों दीपिका 83 में छोटी सी भूमिका निभाने के लिए तैयार हुईं?
अब डेक्कन क्रॉनिकल ने अपने सूत्रों के हवाले से दीपिका पादुकोण के 83 से जुड़ने की वजह बताई है. कहा जा रहा है कि दीपिका ने दो वजहों से 83 साइन की है. पहला पति रणवीर सिंह की वजह से और दूसरा एक्ट्रेस को रोल के लिए भारी भरकम फीस मिल रही है.
फिल्म 83 के प्रोड्यूसर से जुड़े सूत्र ने बताया कि ''दीपिका पादुकोण दो तरह से सोच रही थीं. वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं थी कि नॉन सेंट्रल करेक्टर को उन्हें करना चाहिए. तो फिर वे क्यों ये फिल्म करे? रणवीर सिंह बड़ी वजह हैं और शायद उन्हें मिल रहा चेक भी.'' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका को 83 में रणवीर सिंह की पत्नी का रोल करने के लिए 14 करोड़ फीस दी जाएगी.
लंदन में फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट मौजूद है. दीपिका ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में रोमी भाटिया को रोल करने पर कहा था, "हमारी पर्सनल एक्वेशन हमारे काम को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करती है. मैं किसी और एक्टर के बारे में सोच भी नहीं सकती जो कपिल देव के रोल के साथ न्याय कर सकता है था, लेकिन अगर इस फिल्म में कोई और एक्टर भी उनका रोल कर रहा होता तो भी मैं अपना किरदार निभाती."
फिल्म 83, 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इससे पहले गोलियों की रासलीला: राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं. तीनों ही फिल्मों में कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने सिल्वर स्क्रीन पर जादू बिखेरा था. अब इस मोस्ट लविंग जोड़ी को चौथी बार साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
aajtak.in