Advertisement

धर्मेंद्र ने बायोपिक से किया इनकार, टूट सकता है सनी देओल का सपना

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने पिता की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह सकता है. जानें क्यों...

सनी देओल, धर्मेंद्र सनी देओल, धर्मेंद्र
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था कि वे पिता की बायोपिक बनाना चाहेंगे. अगर उन्हें अच्छा राइटर और डायरेक्टर मिले. लेकिन सनी का ये सपना टूट सकता है. दरअसल, खुद धर्मेंद्र का कहना है कि वे खुद की बायोपिक नहीं चाहते.

DNA को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र से जब बायोपिक बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इससे मना कर दिया. वे कहते हैं, ''नहीं, नहीं, मुझे कोई बायोपिक नहीं चाहिए खुद पर. मैं जानता हूं कि मेरी जिंदगी काफी दिलचस्प रही है लेकिन मैं बायोपिक नहीं चाहता.''

Advertisement

धर्मेंद्र ने कहा, ''मैंने तो अपनी बायोग्राफी तक नहीं लिखी, सबकी 4 किताबें आ गई हैं. मैं ट्रैवल पर जरूर कुछ बनाऊंगा. जब मैं अपनी पुरानी तस्वीरों को देखता हूं, मैं खुद को कहता हूं, तू बन गया हीरो. मैं कभी हीरो बनने के लिए मरता था.''

बता दें, मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने कहा था, ''मुझे लगता है आजकल बायोपिक बनाने का ट्रेंड निकल पड़ा है. ये अच्छा आइडिया है. मैं पापा पर बायोपिक बनाने का इच्छुक हूं. लेकिन इसके लिए हमें एक अच्छा राइटर और डायरेक्टर चाहिए होगा. जो कि पिता की जिंदगी को मजेदार तरीके के बता सके. ये एकदम से नहीं हो सकता. एक ऐसा लेखक होना चाहिए जो अपना कीमती समय दे.''

सनी देओल की 31 अगस्त को पापा धर्मेंद्र और भाई बॉबी संग कॉमेडी से भरपूर फिल्म यमला पगला दीवाना-3 रिलीज होने वाली है. इन दिनों पूरी स्टारकास्ट मूवी प्रमोशन में बिजी है. इसके अपोजिट राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री भी रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement