Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स की दीवानी है पूरी दुनिया, आखिर क्या है इसकी कहानी?

गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉंग  ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. अभी तक इसके सात सीजन आ चुके हैं और आठवां चल रहा है. हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है.

Game Of Thrones Game Of Thrones
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी टीवी सीरीज़ में से एक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. भारत समेत दुनियाभर में इस सीरीज़ का क्रेज़ है. ये वो सत्ता की लड़ाई है, जिसके बारे में अगले कुछ समय में हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा होगी. जिसके बारे में आपके दोस्त भी बात करते नजर आएंगे.आखिर क्या है गेम ऑफ थ्रोन्स जिसके लिए दुनिया दीवानी है, जिसपर हर किसी की नजर रहती है, सत्ता के इस खेल की पूरी कहानी. यहां समझिए...

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. अभी तक इसके सात सीजन आ चुके हैं और आठवां चल रहा है. हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है. इस कहानी में सबकुछ है, राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन.

2011 में इस सीरीज का पहला एपिसोड आया था, अब तक 65 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं. 2017 में सातवां सीजन आया था और एक साल के गैप के बाद अब आठवां सीजन आया है.

दुनिया में इस सीरीज को देखने वालों की संख्या करोड़ों में है, इसकी गवाही इसकी रेटिंग, टीआरपी देते हैं. फिर चाहे वो आम इंसान और या फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जो इसके कैरेक्टर को लेकर ट्वीट करते रहे हैं.

Advertisement

कहानी क्या है...?

वेस्टर्स एक द्वीप है, जिसमें सात राज्य हैं. कुछ हिस्सा नॉर्थ और कुछ साउथ. इन सात राज्यों की एक राजधानी है, जिसे किंग्स लैंडिंग कहा गया है. इसी किंग्स लैंडिंग में थ्रोन है यानी सिंघासन है जहां पर सातों राज्यों पर राज करने वाला बैठता है. और हर किसी की निगाहें इसी सिंहासन पर है.

जो सात राज्य हैं उनमें द नॉर्थ, द वेल, द क्राउन लैंड्स, द स्ट्रोमलैंड्स, द रिवरलैंड्स, आयरन आइसलैंड और द वेस्टरलैंड्स, द्रोन और द रीच हैं. इनसे अलग जिसके बारे में आप सुनेंगे वो है द वॉल, यानी एक बर्फ की दीवार जिसके पार व्हाइटवॉकर्स रहते हैं. जो बर्फीले हैं और मुर्दों में भी जान डालकर उन्हें अपना योद्धा बना लेते हैं, जहां भी ये जाते हैं वहां सबसे कुछ सफेद हो जाता है. तभी हर कोई कहता मिलेगा ‘विंटर इज़ कमिंग’.

मुख्य तौर पर ये कहानी तीन जगहों के इर्दगिर्द घूमती है, जो द नॉर्थ यानी विंटरफेल, द वेस्टरलैंड्स यानी किंग्स लैडिंग और द वॉल पर टिकी है.

मुख्य किरदार कौन हैं ?

सोशल मीडिया पर इस सीरीज के किरदार हमेशा वायरल रहते हैं. फिर चाहे सोशल मीडिया के मीम हो या फिर लोगों के स्टेटस, हर जगह इनकी चर्चा होती है. इन किरदारों को भी जानिए...

Advertisement

द नॉर्थ – विंटरफेल ( हाउस स्टार्क)

नेड स्टार्क - ( जो हेड हैं)

उनकी दो बेटियां – सांसा स्टार्क, आर्या स्टार्क

चार बेटे – रॉब, ब्रैंडन, रिकन और एक नाजायज बेटा जॉन स्नो ( जो बाद में जाकर किंग इन द नॉर्थ बनता हैं)

द वेस्टरलैंड्स - ( हाउस लैनिस्टर)

टायविन लैनिस्टर ( हेड)

दो बेटे – टिरियन लैनिस्टर ( जो आपके सबसे फेवरेट किरदार साबित हो सकते हैं), जेमी लैनिस्टर

एक बेटी – सर्सी, सर्सी के तीन बच्चे हैं और तीनों ही मर जाते हैं.

हाउस टारगेरियन

मैड किंग – राजा रह चुके हैं जो काफी फेमस थे और हर किसी को मार देते हैं

उनके दो बेटे – रेग्येर और विस्येरस

एक बेटी – डेन्येरस टारगेरियन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement