Advertisement

1 दिन के लिए पीएम मोदी बनीं तो क्या बदलेंगी कंगना रनौत? की ये खास अपील

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की. कंगना रनौत ने रैपिड फायर राउंड में पूछे गए मजेदार सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. कंगना से पूछा गया कि अगर वे एक दिन सुबह पीएम मोदी बनकर उठीं तो क्या पहली चीज करेंगी?

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की. सेशन Never Say Die: The Queen of Reinvention को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. कंगना रनौत ने रैपिड फायर राउंड में पूछे गए मजेदार सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.

कंगना रनौत से पूछा गया कि अगर वे एक दिन सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बनकर उठीं तो क्या पहली चीज करेंगी? कंगना ने इसका जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से खास अपील की . कंगना रनौत ने कहा- मेरा एक छोटा सा, मामूली सा काम है. मुझे माफ कर दो कि मैं पर्सनल फेवर मांग रही हूं.

Advertisement

कंगना रनौत ने कहा- ''चंडीगढ़ से मनाली की ड्राइव काफी लंबी है. वहां कोई अच्छा सा एयरपोर्ट नहीं है. अगर मैं देश की प्रधानमंत्री बनी तो कहूंगी कि यहां कुल्लू में एक अच्छा सा एयरपोर्ट बनवाया जाए.'' कंगना से जब पूछा गया कि सलमान बनीं तो एक दिन के लिए क्या बदलेंगी? कंगना ने कहा- मैं मीडिया वालों के कान खींचूंगी. इसकी वजह पूछे जाने पर कंगना ने कहा- क्योंकि सलमान कुछ भी करते हैं तो ओके होता है लेकिन मैं करूं तो....

रणबीर-रणवीर में से किसे बेहतर एक्टर मानती हैं कंगना?

रैपिड फायर राउंड में कंगना रनौत से रणवीर सिंह और रणबीर कपूर में से अच्छा एक्टर चुनने को कहा गया. सवाल का जवाब कंगना ने काफी घुमा फिराकर दिया. कंगना ने दोनों को ही शानदार एक्टर बताया. उन्होंने बेस्ट एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह को चुना. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी की बेस्ट टू वर्स्ट लिस्ट में कंगना ने पहले करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा और फिर दीपिका पादुकोण का नाम लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement