Advertisement

#MeToo पर बोले लकी- सबने मस्तियां कीं, पहले मुंह क्यों नहीं खुला?

#MeToo कैंपेन पर लकी अली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि महिलाओं को पहले ही मुंह खोलना चाहिए था. तब चुप क्यों रहीं.

लकी अली लकी अली
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

जाने माने सिंगर लकी अली ने #MeToo कैंपेन पर खुलकर बात की और सालों बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं के मुंह खोलने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "जब ये हुआ तो उस वक्त उन्होंने मुंह क्यों नहीं खोला."

IANS को दिए एक इंटरव्यू में लकी अली ने कहा, "महिलाओं को पहले ही मुंह खोलना चाहिए था और गंदी चीजें सामने आ ही जाती हैं. अब क्या कर सकते हैं सबने मस्तियां की हैं तो उनकी पोल खुल रही है. अभी यह बहुत हास्यास्पद है. मतलब, अभी सबको याद आ रहा है कि मेरे साथ ये हादसा हुआ या वो हादसा हुआ. जब हादसा हुआ, तब किसी का मुंह क्यों नहीं खुला? क्यों नहीं बताया? और ये जो है.. मुझे लगता है कि जब गंदे काम होते हैं तो वो सामने आ जाते हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "गलत बात सामने आ जाती है, चाहे आप कितना भी छिपाने की कोशिश करें, पर वो सामने आकर रहेगा. आज के जमाने में जाहिर है कि होएगा ही, क्योंकि टेक्नोलॉजी चेंज होने से बदलाव आया है. लोग जो हैं रातों में काम करते हैं, उनके दिन, रात हो जाते हैं और रात, दिन हो जाते हैं. जमाना ही अब बदल गया है और इस तरह की चीजें हो रही हैं."

सोशल मीडिया ट्रोलिंग से वे कैसे निपटते हैं? इसके जवाब में सिंगर ने कहा, "सोशल मीडिया ट्रोल को हैंडल करना पड़ता है, कभी-कभी लोगों के रिएक्शन जो होते हैं, इमोशनल होते हैं. आपको समझ आएगा कि सामने वाला शायद आपकी बात को नहीं समझा है. ट्रोल्स को तो हम लोग उनकी जुबान में ही जवाब दे देते हैं."

Advertisement

फिल्मों में वापसी करने पर उन्होंने कहा, "आज फिल्मों में मेरा काम करने का मूड नहीं है, बॉलीवुड में कुछ नहीं है. वैसे कैरेक्टर ही नहीं हैं, जो मुझे भाएं तो फिर कैसे करूंगा."

लकी अली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं. उन्होंने बतौर अभिनेता फिल्म भी की. हालांकि पिछले काफी समय से वो बॉलीवुड से दूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement